आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 जून 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ने अपने तय समय यानी 30 जून से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को वक्क संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जहां कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. उधर, ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ के बाद पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया गया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ने अपने तय समय यानी 30 जून से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है.
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने रविवार को कॉलेज का दौरा किया. ये वही कॉलेज है जहां 25 जून को लॉ की 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैगरेप की घटना हुई थी. साथ ही महिला आयोग ने इस केस पर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है. आयोग ने ये भी साफ किया कि मामले में सच्चाई सामने लाना बेहद ज़रूरी है.
वक्फ कानून पर विपक्ष का पटना में जोरदार प्रदर्शन, तेजस्वी बोले- सरकार बनी तो कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे
बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को वक्क संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जहां कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
DM-SP का तबादला, दो अफसर सस्पेंड... रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 3 मौतों पर ओडिशा सरकार का एक्शन
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ के बाद पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया गया है. बता दें कि रविवार सुबह करीब 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला, फाइटर जेट F-16 के पायलट की मौत, ईरानी ड्रोन्स ने मचा दी तबाही
रूस ने यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई आक्रमण किया है. तीन साल पहले शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध में ये रूस की ओर से सबसे बड़ा एरियल स्ट्राइक है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रात भर में रूस ने यूक्रेन पर 537 हथियारों से हवाई आक्रमण किया है. इस हमले में यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमान के पायलट की मौत हो गई है.