scorecardresearch
 

DM-SP का तबादला, दो अफसर सस्पेंड... रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 3 मौतों पर ओडिशा सरकार का एक्शन

घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई. सीएम ने इस हादसे पर जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
पुरी भगदड़ हादसे पर ओडिशा सरकार सख्त (फोटो: PTI)
पुरी भगदड़ हादसे पर ओडिशा सरकार सख्त (फोटो: PTI)

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान पुरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ओडिशा सरकार ने कार्रवाई करते हुए पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है. बता दें कि रविवार सुबह करीब 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. 

घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई. सीएम ने इस हादसे पर जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पुरी में रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर में भगदड़, तीन लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

एसपी-डीएम का तबादला

भगदड़ में सुरक्षा में भारी चूक को देखते हुए पुरी के SP विनीत अग्रवाल और DM सिद्धार्थ शंकर स्वैन का तत्काल तबादला कर दिया गया है. अब पुरी के नए पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा होंगे, जो वर्तमान में ADG क्राइम के पद पर हैं. वह इससे पहले भी पुरी में SP रह चुके हैं. वहीं, खुर्दा के कलेक्टर चंचल राणा को पुरी का नया DM नियुक्त किया गया है.

Advertisement

मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

सीएम ने इसे 'अक्षम्य लापरवाही' करार देते हुए दो पुलिस अधिकारियों- डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी- को सस्पेंड करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री माझी ने मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश भी दिए हैं, जो विकास आयुक्त की निगरानी में कराई जाएगी. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है.

यह भी पढ़ें: पुरी जगन्नाथ यात्रा: भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल, मोड़ पर अटक गया था भगवान बलभद्र का रथ

यह घटना उस वक्त हुई जब भगवान जगन्नाथ रथ पर विराजमान थे और हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए मंदिर के सामने एकत्रित थे. भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. देखते ही देखते वहां धक्का-मुक्की मची और भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement