scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है और मैच की ये ट्रॉफी देश में ही आए इसे लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुआओं-प्रार्थनाओं का दौर चालू है. शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल

आज टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है और मैच की ये ट्रॉफी देश में ही आए इसे लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुआओं-प्रार्थनाओं का दौर चालू है. शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है. गंगा नदी उफान पर है और पानी में गाड़ियां बहती नजर आ रही हैं. हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में देर रात करीब 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

मंत्र-जाप, दुआ-अरदास... क्रिकेट T20 WC में भारत की जीत के लिए हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर

22 गज की पट्टी, जीत की उम्मीद और बंद निगाहों में हैं प्रार्थनाएं. इन दुआओं की कोई भाषा नहीं, कोई मजहब नहीं. किसी ने मंत्र पढ़े, कहीं दुहराईं गईं आयतें और कहीं सबद-कीर्तन भी गूंजे, पर सबकी मांगें सिर्फ जीत...  जीत, भारतीयों के भरोसे की, दिलों की चाहत की, जज्बे की, जोश की, जुनून की. इस जज्बे और जोश का रंग सिर्फ एक है और वह है ब्लू, जिसे पहनकर आज टीम इंडिया,  वेस्टइंडीज के बार्बडोस मैदान पर उतरने वाली है.

शराब घोटाला: CBI की अर्जी मंजूर, केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में CBI की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सुनवाई के दौरान CBI ने केजरीवाल की 14 दिन न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

हरिद्वार में गंगा उफान पर, नदी में बहती दिखीं दर्जनों गाड़ियां, अगले 5 दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा उफान पर है. भारी बारिश के चलते हरिद्वार के खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी गाड़ियां गंगा नदी में बह गईं. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां गंगा में बह गई हैं. वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है. उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

राजकोट एयरपोर्ट पर भी दिल्ली जैसी दुर्घटना, भारी बारिश से गिर गई पिकअप एरिया की Canopy

राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां भी दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 जैसी दुर्घटना होते-होते बच गई. हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी कैनोपी ढह गई. गनीमत रहा ​कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, JCO समेत 5 जवान शहीद

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है. रक्षा अधिकारी के मुताबिक, देर रात करीब 3 बजे यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए. इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान को बचाने में सफलता भी मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement