विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी की संभावना को सिरे से खारिज किया है. समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि यहां बैठे सभी लोगों ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी लेकिन किसी ने भी उनके परिवारों के बारे में कुछ नहीं कहा, उनमें कुछ किसान थे. यूपी बीजेपी में पिछले कुछ दिनों से मचे हंगामे के बाद अब खामोशी है लेकिन सीएम के बदले रुख की चर्चा खूब हो रही है. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.
'चीन से हमारे रिश्ते खराब, लेकिन किसी तीसरे की दखल मंजूर नहीं', QUAD की बैठक से पहले बोले जयशंकर
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद 21 दौर की बातचीत के बाद भी पूरी तरह सुलझाया नहीं जा सका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि जो भी हो विवाद को सिर्फ दो देश ही मिलकर सुलझाएंगे और इसमें किसी तीसरे के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.
नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने सोमवार को इस हत्याकांड के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि उस लड़की की हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंका गया था. लड़की की उम्र 20 साल थी. अब इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं.
'चीन से हमारे रिश्ते खराब, लेकिन किसी तीसरे की दखल मंजूर नहीं', QUAD की बैठक से पहले बोले जयशंकर
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद 21 दौर की बातचीत के बाद भी पूरी तरह सुलझाया नहीं जा सका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि जो भी हो विवाद को सिर्फ दो देश ही मिलकर सुलझाएंगे और इसमें किसी तीसरे के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.
जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, 'बहुत साल बाद मैं इस तरह की चर्चा को देख रही हूं. जब निर्भया कांड हुआ था. उस व्यथा को मैं भी नहीं भूल सकती हूं. व्यथा से ज्यादा, वह अपमान जिसका सामना एक महिला को उस समय करना पड़ा. आज मैं यहां एक मां, एक दादी के रूप में बहुत दर्द के साथ खड़ी हूं.'
मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर उनके पैर छूने की होड़ भी दिखाई दी. सत्तापक्ष के कई विधायक वेल में उतरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते दिखाई दिए. मुख्यमंत्री ने भी सबका अभिवादन किया और जो पैर छूना चाहते थे उन्हें पैर भी छूने दिए. कई विधायकों ने सीएम से कान में भी बात की और सीएम ने उसे भी सुना.