ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया. उधर, समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 62 लोगों को शामिल किया गया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
Odisha: मंत्री को गोली मारने से पहले ASI ने की थी Video Call, पत्नी ने बताईं चौंकाने वाली बातें
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की है. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए. आनन-फानन मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद आरोपी ASI गोपाल दास की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं.
14 राज्य और 3970 KM का सफर... श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा, लाल चौक पर राहुल ने फहराया तिरंगा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय कर अब जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया. राहुल गांधी के श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन में नजर आया. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. राहुल गांधी के साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आए.
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 62 लोगों को शामिल किया गया है. रविवार को जारी सूची में हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं पार्टी ने आजम खान और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है. जानकारों की मानें तो शिवपाल को मैनपुरी में डिंपल यादव की बड़ी जीत हासिल कराने में साथ देने का तोहफा दिया गया है.
'मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देने से हिंदुओं में गुस्सा', संजय राउत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों पाने वालों की सूची जारी की गई. इस लिस्ट में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का भी नाम था. उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. कई लोगों ने इस फैसले का विरोध किया. लेकिन शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने इसका कड़ा विरोध किया. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर भी इसे लेकर निशाना साधा. संजय राउत ने मुलायम सिंह को कारसेवकों का हत्यारा बताया. महाराष्ट्र में शिवसेना आक्रोश मार्च निकाल रही है. ऐसे में संजय राउत ने मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देने का विरोध जताया.
भारत का वर्ल्ड कप पक्का...? इंग्लैंड ने 68 रन पर खोए 9 विकेट, छा गईं बेटियां
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है. सुपर-सिक्स के मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने अबतक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होन की उम्मीद है. भारतीय टीम को इस मैच में कप्तान शेफाली वर्मा, ओपनर श्वेता सेहरावत, मन्नत कश्यप और पार्श्वी चोपड़ा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.