scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 सितंबर, 2024 की खबरें और समाचार: वित्त मंत्री की खिलाफ बेंगलुरु की एक अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. हिज्बुल्लाह के मिसाइल यूनिट के कमांडर और डिप्टी को मार गिराने का दावा किया है. दिल्ली के रंगपुरी में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

बेंगलुरु की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार की गई पोर्न स्टार रिया बर्डे के बचाव में मुंबई में वकीलों की फौज उतर गई है. दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी की है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने हिज्बुल्लाह के मिसाइल यूनिट के कमांडर और डिप्टी को मार गिराया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

निर्मला सीतारमण के खिलाफ बेंगलुरु की कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है मामला
बेंगलुरु की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने इस एफआईआर को दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के आरोपों के संबंध में आया है. जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एक निजी शिकायत (पीसीआर) दर्ज कराई थी. पीसीआर में आरोप लगाया गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई थी.

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के देवसर में मुठभेड़, गांव में छिपे हैं दो आतंकी, पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी
कुलगाम के दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में, संयुक्त बलों ने अदिगम गांव को घेर लिया था. घर-घर तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी हुई. माना जा रहा है कि दो आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं.ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बर्डे को बचाने के लिए वकीलों की 'फौज' उतर पड़ी, 90 मिनट चली कोर्ट में बहस 
एडल्ट स्टार रिया बर्डे को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर लगे आरोपों के मुताबिक, वह बांग्लादेश की रहने वाली है और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने परिवार के साथ भारत में रह रही थी. पुलिस को इस मामले में रिया की मां, बहन, भाई और पिता की भी तलाश है.पुलिस ने रिया को अदालत में पेश किया तो 7 अधिवक्ताओं की टीम ने उसका जमकर बचाव और गिरफ्तारी का विरोध करने की कोशिश की.  

दिल्ली: पिता ने अपनी 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी, एक साल पहले हुई थी पत्नी की कैंसर से मौत 
दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी की है.बताया जा रहा है कि चारों बेटियां दिव्यांग थी. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह किराये के घर से सब की लाश बरामद की है. 50 साल का हीरालाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हीरालाल कारपेंटर का काम करता था और उसकी पत्नी की मौत एक साल पहले कैंसर से हो गई थी. अब परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि थे.

Advertisement

IDF का दावा- हमले में मारा गया हिज्बुल्लाह के मिसाइल यूनिट का कमांडर, डिप्टी की भी मौत
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई लगातार भीषण होती जा रही है जिसकी कीमत लेबनान के आम लोग भी चुका रहे हैं. भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं. ये हमला यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुआ है. इसे इजरायल का लेबनान में सबसे भीषण हमला माना जा रहा है. इस हमले के बाद आसमान में धुएं के गुबार छा गए. इजरायल ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर भी हमला किया. ये मुख्यालय एक रियाशी इमारत के नीचे था. बताया जा रहा है कि इसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने बंकर बनाया हुआ था. पहले बताया गया था कि बंकर में नरसल्लाह हो सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement