आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ सिंघु बॉर्डर पर जा रहे किसानों संग पुलिस की भिड़ंत हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आर्यन केस में आज भी शाहरुख के बेटे को जमानत नहीं दी गई है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. सिंघु बॉर्डर पर बवाल, लखबीर के समर्थन में आए किसानों पर लाठीचार्ज, रास्ता बंद
सिंघु बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या मामले में अब और ज्यादा बवाल होने वाला है. भारी संख्या में यूपी और उत्तराखंड से किसान सिंघु के लिए रवाना हो चुके हैं. अभी के लिए सभी किसानों को नरेला पर रोक दिया गया है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए किसानों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी है.
2. Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, कल ढाई बजे फिर होगी सुनवाई
ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंस गया है. आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार के लिए सुनवाई टाल दी है.गुरुवार को ढाई बजे के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू की जाएगी. सुनवाई के टलने के कारण आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रात काटनी पड़ेगी.
3. खेल रत्न के लिए नीरज-मिताली समेत 11 नाम, अर्जुन अवॉर्ड में नोएडा के DM, शिखर शामिल
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए इस बार कुल 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इनमें टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया का भी नाम है. इनके अलावा क्रिकेटर मिताली राज, बॉक्सर लवीना, पैरांलपिक में मेडल जीतने वालीं अवनी लेखरा शामिल हैं. वहीं अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन, शरद कुमार, सुहास एलवाई जैसे नाम शामिल हैं.
4. PAK की जीत पर UP में जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, देशद्रोह का चलेगा केस
टी-20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ भारत की हार पर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है. यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के समर्थन में आए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ देशद्रोह के तहत केस चलेगा.
5. राहुल गांधी ने पूछा- पेगासस की मंजूरी किसने दी? क्या PM को मिल रहा था डेटा, दें जवाब
पेगासस जाजूसी कांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश है. पेगासस के जरिए सेंट्रल एजेंसियों पर अटैक किया गया है. हम चाहेंगे कि इस पर संसद में बहस हो, इसलिए पेगासस का मुद्दा फिर उठाएंगे.