scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi, 27 October 2021 के मुख्य खबर और समाचार: यूपी में PAK की जीत का जश्न मनाने वालों पर एक्शन, 7 नामजद

aajtak.in | 27 अक्टूबर 2021, 11:58 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंस गया है. आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार के लिए सुनवाई टाल दी है. इधर, टी-20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ भारत की हार पर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.

पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश दिया है, इसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी करेगी. वहीं, ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंस गया है. आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार के लिए सुनवाई टाल दी है. इधर, टी-20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ भारत की हार पर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है. ऐसे तमाम खबरों के बारे में हम आपको अपडेट करते रहेंगे. 

11:58 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने 16वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 16वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस कार्यक्रम में आतंकवाद के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लचीली वैश्विक मूल्य श्रृंखला के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने हिंद-प्रशांत देशों को क्वाड प्रायोजित टीके उपलब्ध कराने की भारत की प्रतिबद्धता की बात भी दोहराई. 

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी का शॉर्प शूटर ढेर

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. घायलों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई.

10:43 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम पर क्या बोले राकेश अस्थाना?

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने राजधानी से जुड़े तमाम मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से बात की. राकेश अस्थाना ने आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा इंतजामों पर कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए हैं. भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. होटल, लॉज की तलाशी ली जा रही है. दिवाली में पटाखों पर पाबंदी के सवाल पर राकेश अस्थाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी जिलों और थानों को अवगत करा दिया गया है. (इनपुट-तनसीम हैदर)

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से शिकायत की है. साथ ही ईमेल के जरिए ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. यास्मीन ने नवाब मलिक के तमाम आरोपों को मानहानिकारक बताया है. 

Advertisement
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

UP: पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर एक्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

टी-20 वर्ल्ड कप में PAK के खिलाफ भारत की हार पर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को नामजद किया है.

6:29 PM (4 वर्ष पहले)

आर्यन की जमानत पर कल भी होगी सुनवाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंस गया है. आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार के लिए सुनवाई टाल दी है. गुरुवार को ढाई बजे के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू की जाएगी. सुनवाई के टलने के कारण आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रात काटनी पड़ेगी.   

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने पूछा- पेगासस की मंजूरी किसने दी?

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जाजूसी कांड को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे देश के लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश है. पेगासस के जरिए सेंट्रल एजेंसियों पर अटैक किया गया है. हम चाहेंगे कि इस पर संसद में बहस हो, इसलिए पेगासस का मुद्दा फिर उठाएंगे. पेगासस पर प्रधानमंत्री को देश सुनना चाहता है. उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बात पर मुहर लगाई है.

राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस को प्रधानमंत्री ने ऑर्डर किया है या गृह मंत्री ने ऑर्डर किया है? राहुल गांधी ने कहा कि अगर पेगासस का इस्तेमाल आतंक के खिलाफ किया जाता है तो और बात है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री इसका निजी रूप से इस्तेमाल कर रहे थे तो यह अपराध है. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में शुरू हो चुकी है. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश  मानश‍िंदे हाई कोर्ट में पूरी तैयारी के साथ पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक आज की सुनवाई में शाहरुख खान भी पहुंच सकते हैं.   

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

समीर वानखेड़े बोले - सभी आरोप झूठ, निजी हमलों का जवाब देंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली से आए डीडीजी ज्ञानेश्वर से मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े NCB दफ्तर से निकल चुके हैं. आज तक/इंडिया टुडे से समीर ने कहा कि सब झूठ है. वहीं निजी हमलों पर उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब देंगे. (इनपुट - अरविंद ओझा)

Advertisement
3:20 PM (4 वर्ष पहले)

रोहिंग्या के खिलाफ अभियान, यूपी में 4 लोग अरेस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के ADG(कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एटीएस ने यूपी में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या पर अभियान चलाते हुए 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इस गिरोह के लोग नाम बदलकर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में दाख़िल होते हैं. इनके पास से 5 मोबाइल फोन, 3 भारतीय पासपोर्ट, 4 आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आई कार्ड बरामद किया गया है. सभी विदेश जाने की फिराक में थे.

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

उगाही मामले में NCB ने दर्ज किया समीर वानखेड़े का बयान 

Posted by :- Vishnu Rawal

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में बयान दर्ज करा दिया है. NCB के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि NCB ने उनका बयान दर्ज करा लिया है.

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

नवंबर में वाराणसी जाएंगे अमित शाह, गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Posted by :- Vishnu Rawal

गृहमंत्री अमित शाह नवंबर में उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. वह वाराणसी में गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 13 और 14 नवंबर को है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह इस महीने 29 अक्टूबर को UP दौरे पर जा रहे हैं.

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

Lalu yadav Rally Live: लालू प्रसाद यादव बोले - सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं माननी है

Posted by :- Vishnu Rawal

लालू प्रसाद यादव लंबे अर्से बाद चुनावी मंच पर रैली करते दिखे हैं. वह बिहार के तारापुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. वह बोले कि सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं माननी है. लालू यादव बोले कि बीजेपी से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. लालू बोले, 'बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया  मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख रुपये देंगे, सबने खाता खुलवा लिया था.'

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'तेजस्वी यादव को आपने जिताया, बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया. मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी.' 

नीतीश कुमार के गोली वाले बयान पर लालू ने कहा कि हम क्यों तुमको गोली मारेंगे, तुम खुद ही मर जाओगे. लालू बोले कि बिहार में दारूबंदी लागू हुई लेकिन फिर चूहे दारू पी जाते थे. नीतीश बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा. लेकिन अब वह बीजेपी के साथ सरकार में हैं. नीतीश ने कहा था कि जो पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, वह उसके साथ चले जाएंगे. बीजेपी ने साथ आने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया.

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

Gandhi maidan Blast case: गांधी मैदान ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट का फैसला आया, 9 लोग दोषी करार

Posted by :- Vishnu Rawal

गांधी मैदान ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इसमें 9 आरोपियों को दोषी पाया गया है. वहीं एक को सबूतों के आभाव में बरी किया गया है. इस केस में कुल 10 आरोपी थे. (इनपुट - रोहित)

Advertisement
12:09 PM (4 वर्ष पहले)

Kiran Gosavi: कुछ देर में सरेंडर करेगा किरण गोसावी

Posted by :- Vishnu Rawal

क्रूज ड्रग्स केस में NCB का गवाह और फ्रॉड केस में फरार किरण गोसावी कुछ देर में पुणे की कोर्ट में सरेंडर करने वाला है.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी से गठबंधन पर क्या बोले कैप्टन

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि 'मैंने बीजेपी के साथ गठबंधन की बात कभी नहीं कही, मैंने कहा था कि हम लोग सीटों का बंटवारा करेंगे, हम चाहते हैं. मैंने बीजेपी से बात नहीं की है, मैंने किसी से बात नहीं की है.' यहां पढ़ें पूरी खबर

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

अमरिंदर ने किया पार्टी बनाने का ऐलान

Posted by :- Javed Akhtar

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का नाम नहीं बता सकते हैं, क्योंकि अभी मुझे भी नहीं पता है. वकील चुनाव आयोग के साथ बात कर रहे हैं, जब आयोग से सिंबल और पार्टी का नाम कंफर्म हो जाएगा आपके साथ शेयर कर दिया जाएगा.
 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी को बताया था क्या काम किया

Posted by :- Javed Akhtar

कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस हाईकमान को भी जवाब दिया. 18 पॉइंट प्रोग्राम पर उन्होंने कहा कि हमने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठकर बता दिया था कि क्या काम किया है.
 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

Pegasus Spyware Case की जांच करेगी एक्सपर्ट कमेटी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Posted by :- Vishnu Rawal

Pegasus Case Updates: पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी करेगी. इसे 8 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देनी है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कई अहम टिप्पणियां भी कीं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर ने बताया- हमने बहुत काम किया

Posted by :- Javed Akhtar

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच साल पुराना कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. साथ ही कैप्टन ने बताया कि उनके कार्यकाल में कितना काम हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में काफी काम किया गया है. हमने मेनिफेस्टो का 92% काम पूरा किया है, कुछ काम ऐसे थे जो पूरे नहीं हो सकते थे

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

Kamya Punjabi in Congress: आज कांग्रेस जाइन करेंगी काम्या पंजाबी

Posted by :- Vishnu Rawal

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी आज कांग्रेस पार्टी जाइन करने वाली हैं. उनको मुंबई में 1.30 बजे कांग्रेस जाइन कराई जाएगी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप मौजूद रहेंगे.

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने लालू से की फोन पर बात

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है. दोनों के बीच क्या बात हुई, इसे लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पर की गई लालू की टिप्पणी को लेकर ही दोनों के बीच बात हुई होगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

Lockdown in Sonarpur Municipality: सोनारपुर म्युनिसिपालिटी में तीन दिन का लॉकडाउन

Posted by :- Vishnu Rawal

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है. कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में कल बुधवार से 3 दिन तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को इस दौरान कार्य करने की अनुमति होगी.

सोनारपुर इलाके में अब तक कुल 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और जिस तेजी से इन इलाकों में कोरोना पांव पसार रहा है उसे देखते हुए लॉकडाउन जैसा कदम उठाना पड़ा है. (इनपुट - अनुपम मिश्रा)

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में 13,451 नए कोरोना केस, 585 मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

देश में पिछले 24 घंटे में 13,451 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 585 मरीजों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. कल 14,021 मरीजों ने कोरोना को हराया.

कुल मामले: 3,42,15,653
सक्रिय मामले: 1,62,661
कुल रिकवरी: 3,35,97,339
कुल मौतें: 4,55,653
कुल वैक्सीनेशन: 1,03,53,25,577

Advertisement
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

Pegasus Case: पेगासस मामले पर आज आएगा फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करीब 10.30 बजे फैसला सुनाएगा. इसमें सुप्रीम कोर्ट टेक्निकल कमेटी बना सकता है. चीफ जस्टिस, जस्टिस सूर्याकांत और जस्टिस हेमा कोहली इस फैसले को सुनाएंगे. बता दें कि पेगासस जासूसी मामले में निष्पक्ष जांच के लिए 15 याचिकाएं लंबित हैं. ये याचिकाएं वरिष्ठ पत्रकार एन राम, सांसद जॉन ब्रिटास और यशवंत सिन्हा समेत कई लोगों ने दायर की थीं. (इनपुट - अशीषा)

8:25 AM (4 वर्ष पहले)

East Asia Summit: पीएम मोदी आज ईस्ट इंडिया समिट में लेंगे हिस्सा

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईस्ट इंडिया समिट में हिस्सा लेंगे. कोरोना काल में पीएम इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. यह समिट शाम 4.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement