scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: संसद के 17 सदस्यों को लोकसभा में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. चार सांसदों को विशेष जूरी अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है. राजस्थान की घटना के बाद देश के सभी स्कूलों में सुरक्षा का ऑडिट किया जाएगा. वहीं, अमेरिका की मध्यस्थता के बाद थाईलैंड और कंबोडिया युद्ध विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं.

Advertisement
X
सीजफायर के लिए बातचीत को राजी हुआ थाईलैंड और कंबोडिया. (photo: ITG)
सीजफायर के लिए बातचीत को राजी हुआ थाईलैंड और कंबोडिया. (photo: ITG)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. राजस्थान की घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि देश के सभी स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट होगा. संसद के 17 सदस्यों को लोकसभा में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. चार सांसदों को विशेष जूरी अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है. मनोज तिवारी ने अमित शाह को पत्र लिखकर भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है. तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वह महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अमेरिका की मध्यस्थता के बाद थाईलैंड और कंबोडिया सीमा पर हिंसक झड़पों पर विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं. पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें...

देश के सभी स्कूलों का होगा सुरक्षा ऑडिट, राजस्थान की घटना के बाद शिक्षा मंत्रालय का निर्देश

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने स्कूलों में अनिवार्य सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसे अनिवार्य बताया गया है. ये कदम राजस्थान की उस घटना के बाद उठाया गया है, जब एक स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे मलबे में दब गए.  

IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन, राहुल-गिल शतक के करीब

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चौथे दिन स्टम्प तक भारत ने 174/2 रन बना लिए हैं. गिल 78 और केएल राहुल 87 रन पर नाबाद हैं. भारत अभी इंग्लैंड की लीड से 137 रन पीछे है. इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के 358 रन के जवाब में 669 रन बनाए थे.

Advertisement

बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 141 रनों की तूफानी पारी खेल बनाए कई कीर्तिमान

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बेन स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज़ के गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ही ऐसा कारनामा कर चुके थे. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में 141 रनों की शानदार पारी खेली है.

जंग लड़ रहे कंबोडिया और थाईलैंड सीजफायर के लिए राजी, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिका की मध्यस्थता के बाद थाईलैंड और कंबोडिया तीन दिनों से चल रही सीमा पर हिंसक झड़पों पर विराम लगाने के लिए राजी हो गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के नेताओं ने बातचीत के बाद सीज़फायर के लिए सहमति जताई. उन्होंने दोनों देशों को संभावित ट्रेड डील को लेकर चेतावनी दी कि अगर वे लड़ते रहे तो डील पर असर पड़ेगा.

रवि किशन, निशिकांत दुबे, सुप्रिया सुले... संसद रत्न से सम्मानित हुए ये 17 सांसद

संसद के 17 सदस्यों को लोकसभा में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. चार सांसदों को विशेष जूरी अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है. संसद रत्न सम्मान पाने वाले सांसदों में सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार), रवि किशन (भारतीय जनता पार्टी), निशिकांत दुबे  (भारतीय जनता पार्टी) आदि शामिल हैं.

Advertisement

तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने साफ किया है कि वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की उनकी कोई योजना नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच आयोजित होने की उम्मीद है.

अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने 147 मृतकों के परिजनों को दी मुआवजा राशि, घटना स्थल पर जान गंवाने वाले 19 की भी की मदद

एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को ₹25 लाख की अंतरिम मुआवज़ा राशि देना शुरू कर दिया है. अब तक 147 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है, साथ ही हादसा स्थल पर मारे गए 19 लोगों के परिजनों को भी ये भुगतान किया गया है. 52 अन्य परिवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो चुका है और उन्हें भी जल्द मुआवज़ा दिया जाएगा.

भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग, मनोज तिवारी ने अमित शाह को लिखा पत्र

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भोजपुरी के महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है. तिवारी ने कहा है कि भिखारी ठाकुर जन-जन के कलाकार थे जिन्होंने भोजपुरी भाषा और लोक संस्कृति को नई पहचान दी. भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसंबर 1887 को बिहार के छपरा जिले के कुतुबपुर गांव में हुआ था.

Advertisement

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरू, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया, जिसकी अध्यक्षता अजय माकन करेंगे. इस समिति में सांसद प्रणिति शिंदे, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी सदस्य के रूप में शामिल हैं. ये टीम बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने का काम करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement