scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दे दिया गया है. धनतेरस में लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों, मूर्तियों और बर्तनों की 25,000 करोड़ रुपये की खरीद की. कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने जा रही है. वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
ब्रिटेन के किंग ने ऋषि सुनक को सरकार बनाने का न्योता दिया (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के किंग ने ऋषि सुनक को सरकार बनाने का न्योता दिया (फाइल फोटो)

खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दे दिया गया है. धनतेरस में लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों, मूर्तियों और बर्तनों की 25,000 करोड़ रुपये की खरीद की. कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने जा रही है. वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानें आज शाम की 5 बड़ी खबरें-

ब्रिटेन का PM बनने के बाद ऋषि सुनक की पहली प्रतिक्रिया, बोले- पिछली गलतियों को सुधारूंगा

ब्रिटेन के इतिहास में ऋषि सुनक ने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवा लिया है. वे ब्रिटेन के भारतीय मूल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. किंग चार्ल्स की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दे दिया गया है. इस बात का ऐलान तो सोमवार को ही कर दिया गया था, अब आज मंगलवार को किंग चार्ल्स ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता देकर औपचारिक ऐलान भी कर दिया है. प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक की तरफ से पहला बयान भी आ गया है. 

आ गया आंकड़ा, खूब बिके सिक्के, दिवाली पर लोगों ने खरीद डाले इतने करोड़ के सोने-चांदी

कोविड के बाद इस बार के धनतरेस में लोगों ने जमकर खरीदारी की. उद्योग निकाय ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के अनुमान के मुताबिक, दो दिन के धनतेरस के दौरान देश में सोने-चांदी के सिक्कों, मूर्तियों और बर्तनों की बिक्री 25,000 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. 

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा का होगा विस्तार, कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया ये बड़ा बदलाव

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने सबसे ज्यादा समय चुनावी राज्य कर्नाटक को दिया है, जहां पर राहुल गांधी ने लोगों की परेशानियों को समझने का प्रयास किया. अब उन्हीं परेशानियों के आधार पर कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने जा रही है. ध्रुव नारायण की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है.

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर कर लें ये पांच काम, वरना हो जाएगा...

भारत में 25 अक्टूबर को लगा सूर्य ग्रहण खत्म हो गया है. भारत में शाम करीब साढ़े चार बजे से सूर्य ग्रहण दिखना शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो गया. मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान जिस तरह की पाबंदियां लागू होती हैं, उसी तरह सूर्य ग्रहण खत्म हो जाने के बाद भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

West Indies coach T20 World Cup: वर्ल्ड कप में दो बार की चैम्पियन टीम का बुरा हाल, क्वालिफाई भी नहीं कर सकी, कोच ने दिया इस्तीफा

West Indies coach T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में वेस्टइंडीज टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हुई है. वेस्टइंडीज टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है. वह सुपर-12 ग्रुप स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी. इसी शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
Advertisement