देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस लोड 92 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं, महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बीजेपी और शिवसेना की बैठक होनी है. केरल के वायनाड में राहुल गांधी के संसदीय कार्यालय पर हमला हुआ है. इसके अलावा संजय मांजरेकर ने कहा है कि टी-20 वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिल पाना मुश्किल है.
1- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव मामले 92 हजार के करीब
देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 92 हजार के और करीब पहुंच गई है.
2- पोस्टर जलाना मना..लाठी-डंडे और हथियार पर भी पाबंदी, एकनाथ शिंदे के गढ़ में सुरक्षा टाइट
महाराष्ट्र में राजनीतिक में आज भी गहमागहमी देखने को मिल सकती है. भाजपा की आज एक बैठक होनी है. इसमें भाजपा के सहयोगी दल शामिल होंगे. बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं, शिवसेना ने कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बढ़ा दिया है.
3- वायनाड: राहुल गांधी के दफ्तर पर हमला, केरल सरकार ने DSP को किया सस्पेंड, ADGP करेंगे जांच
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के ऑफिस पर हमला मामले की जांच ADGP करेंगे. इससे पहले मामले में केरल सरकार ने एक्शन लेते हुए कलपेट्टा के डीएसपी को निलंबित कर दिया. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी.
4- FBI का मोस्ट वांटेड-5 मिलियन डॉलर का इनाम, वो 'डेड' आतंकी जो अब 'जिंदा' हो गया!
पाकिस्तान का नापाक झूठ एक बार फिर उजागर हो गया है. 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर (45 साल) जिंदा है और उसे पाकिस्तान की एक एंटी टेररिजम कोर्ट ने 15 साल की कैद की सजा सुनाई है. साजिद मीर FBI (Federal Bureau of Investigation) का मोस्ट वांटेड आतंकी है और उस पर 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया है. इससे पहले ISI आतंकी साजिद मीर की मौत होना बताकर गुमराह करता आ रहा है.
5- ‘जडेजा को टी-20 वर्ल्डकप में जगह मिलना मुश्किल..’, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का दावा
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया (Team India) क्या होगी, इसपर अब मंथन शुरू होने लगा है. कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपनी राय रख रहे हैं, इन्हीं में से एक संजय मांजरेकर का मानना है कि रवींद्र जडेजा को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना काफी मुश्किल है.