खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात होने जा ही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
सीएम उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करने के लिए एनसीपी के नेता मातोश्री पहुंच गए हैं. इस बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा अजीत पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहेंगे. वर्तमान स्थिति पर विस्तार से मंथन होने वाला है और उसके बाद ही आगे की रणनीति पर कोई फैसला लिया जाएगा. मालूम हो कि कुछ देर पहले उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में शिवसैनिकों के साथ बैठक की थी.
2. वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में SFI के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, सामने आया Video
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड स्थित ऑफिस में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है. उनकी तरफ से ऑफिस में मौजूद सामान को नुकासन पहुंचाया गया है. कांग्रेस दावा कर रही है कि ऑफिस में काम कर रहे स्टाफ को भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि SFI के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में लिए गए फैसले से नाराज चल रहे थे. वे उस मुद्दे पर राहुल गांधी के विचार जानना चाहते थे जिन्होंने अभी तक उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
3. सीएम योगी को 'लेडी डॉन' बनकर किसने दी थी बम से उड़ाने की धमकी? जांच में सामने आया नाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 'लेडी डॉन' नामक ट्विटर अकाउंट से इसी साल 4 फरवरी को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी. इसके बाद गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच में पता चला कि जिसने यह ट्वीट कर धमकी दी थी, वह फिरोजाबाद का रहने वाला सोनू नाम का अपराधी है, जो आगरा की जेल में बंद है.
4. नेपाल ने अमेरिका को दिया झटका, चीन ने कहा- बिल्कुल सही फैसला
नेपाल ने अमेरिका के सैन्य और सुरक्षा से जुड़े प्रोग्राम स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम (SPP) में सहयोग करने से मना कर दिया है. अमेरिका का साथ न देने के नेपाल के इस फैसले से चीन काफी खुश है और उसने कहा है कि वो नेपाल सरकार के फैसले का स्वागत करता है. चीन का कहना है कि वो नेपाल के स्वतंत्र विदेश नीति का समर्थन करना जारी रखेगा.
5. IPL Window : भारतीय क्रिकेट बोर्ड से टकराएगा पाकिस्तान, जय शाह के फैसले को ICC में देगा चुनौती
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टकराने की चुनौती पेश की है. दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि अगले साल आईपीएल ढाई महीने तक चलेगा. इसके लिए आईसीसी की फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (FTP) में भी ढाई महीने का विंडो होगा. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के इसी प्लान को आईसीसी में चुनौती देने का फैसला किया है. पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, 'अभी तक IPL के विंडो को बढ़ाने की कोई घोषणा या फैसला नहीं हुआ है. मैं अगली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर अपनी बात रखूंगा.'