आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. वहीं, इजरायली अटैक के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर ने चिट्ठी भेजकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मदद मांगी है. इनके अलावा, तेलंगाना के कुरनूल में प्रेमी के साथ मिलकर मां-बेटी ने मिलकर कत्ल की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
पंजाब में AAP की जीत का मार्जिन बढ़ा, गुजरात के विसावदर में सत्ता विरोधी ट्रेंड बरकरार... उपचुनाव नतीजों से क्या निकला
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पंजाब की सत्ताधारी AAP को लुधियाना वेस्ट सीट पर जीत मिली है. वहीं गुजरात की विसावदर सीट पर भी AAP की ही जीत हुई है. वेस्ट बंगाल की कालीगंज सीट से TMC और केरल की नीलाम्बुर सीट पर कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत मिली है. वहीं, BJP ने मेहसाणा सीट से जीत हासिल की है.
सिर्फ निंदा से नहीं चलेगा काम, कुछ मदद भी करो... अमेरिकी हमले के बाद खामेनेई ने पुतिन को लिखी चिट्ठी
इजरायल से जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान अराघची राष्ट्रपति पुतिन के लिए ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की एक चिट्ठी भी लेकर पहुंचे हैं. खामेनेई ने अपने विदेश मंत्री को मास्को इसीलिए भेजा ताकि वह राष्ट्रपति पुतिन से और मदद मांग सकें.
राजा रघुवंशी मर्डर केस में नई नवेली दुल्हन ने ही महज 12 दिनों में अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. इस कत्ल की साजिश जितनी खौफनाक है, उतनी ही उलझी हुई भी है. शिलांग पुलिस लगातार इस पहेली को सुलझाने में जुटी है. लेकिन आज जिस वारदात के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सोनम की साजिश नहीं, बल्कि उससे बढ़कर खौफनाक कहानी है. मामला है तेलंगाना के कुरनूल का.
शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताया 'भारत के प्राइमरी एसेट', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर की तारीफ
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर खुले तौर पर PM नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. थरूर ने पीएम को उनकी ऊर्जा, गतिशीलता और इच्छाशक्ति की वजह से भारत के लिए 'प्राइमरी एसेट' यानी प्रमुख संपत्ति बताया है. थरूर ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश यात्रा करने वाले भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.
दिल्ली से जम्मू जा रही Air India Express की फ्लाइट बिना लैंडिंग किए वापस लौटी, कारण साफ नहीं
सोमवार दोपहर को दिल्ली से जम्मू होते हुए श्रीनगर जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2564, जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गई. ये घटना उस समय हुई जब विमान जम्मू एयरपोर्ट के आसपास काफी देर तक मंडराता रहा, लेकिन अंत में पायलट ने दिल्ली लौटने का फैसला किया. अब तक एयरलाइन या पायलट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विमान ने लैंडिंग क्यों नहीं की.
सोमवार को इज़रायल और ईरान की जंग का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिला. रेड जोन में शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर गिरावट के साथ कारोबार किया और मार्केट क्लोज़ होने पर BSE का सेंसक्स 511 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. वहीं, Nifty 140.50 अंक फिसलकर क्लोज़ हुआ. इस बीच HCL से लेकर इंफोसिस तक में तगड़ी गिरावट दर्ज हुई.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि वो राज्यसभा नहीं जा रहे. राज्यसभा जाने से जुड़े एक सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'राज्यसभा कौन जाएगा ये पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी लेकिन मैं नहीं जा रहा.' दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी या केजरीवाल की ओर से उनकी योजनाओं के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Lalit Upadhyay Retires: भारत के इस स्टार हॉकी प्लेयर ने लिया रिटायरमेंट, ओलंपिक में जीते 2 मेडल
भारत के स्टार हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी है. ललित उपाध्याय टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य रहे. गोल करने की असाधारण क्षमता वाले ललित ने सीनियर स्तर पर भारत के लिए 183 मैच खेले, जिनमें 67 गोल दागे.
उत्तराखंड के पंचायत चुनावों पर लगी रोक, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
उत्तराखंड HC ने राज्य में प्रस्तावित पंचायत चुनावों पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. ये फैसला पंचायतों में आरक्षण को लेकर स्थिति साफ न होने के चलते लिया गया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए टिप्पणी की है कि राज्य सरकार आरक्षण संबंधी अपनी स्थिति को HC के समक्ष स्पष्ट रूप से पेश करने में असफल रही है. इसी वजह से चुनाव पर रोक लगा दी गई है.
पृथ्वी शॉ कहने जा रहे मुंबई की टीम को बाय-बाय... MCA को लिखा पत्र, नए सत्र से पहले मांगा एनओसी
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू सत्र से पहले किसी दूसरे स्टेट से खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC जारी करने का अनुरोध किया है. पृथ्वी शॉ को पिछले साल ख़राब फिटनेस की वजह से रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया था. पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए अपना आख़िरी मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था.