स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था. 25 साल के पृथ्वी का फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी सही नहीं रहा है. साथ ही उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. पृथ्वी शॉ अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम को बाय-बाय कहना चाहते हैं. इसके लिए पृथ्वी ने आगामी घरेलू सत्र से पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने का अनुरोध किया था. उनकी ये मांग स्वीकार कर ली गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी को किसी अन्य स्टेट एसोसिएशन से क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला है.
पृथ्वी ने MCA को लिखा पत्र
पृथ्वी शॉ ने MCA को लिखे अपने पत्र में कहा, 'करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य स्टेट एसोसिएशन की ओर से पेशेवर क्रिकेट खेलने का बेहतर अवसर मिला है. मुझे विश्वास है कि इससे मैं एक क्रिकेटर के रूप में और विकसित और प्रगति कर सकूंगा. इसके मद्देनजर, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करें, जिससे मैं आगामी घरेलू सत्र में आधिकारिक तौर पर नए स्टेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर सकूं.'
पृथ्वी शॉ को पिछले साल खराब फिटनेस की वजह से रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया था. टीम मैनेजनमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को तब सूचित किया था कि पृथ्वी शॉ का वजन बहुत ज्यादा है और उनकी बॉडी में 35 प्रतिशत वसा है. तब उन्हें फिटेनस प्राप्त करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग करने की सलाह दी गई थी. हालांकि उनकी फिटनेस में सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते मुंबई की टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2024 से भी बाहर रखने का फैसला किया था.

ऐसा है पृथ्वी का इंटरनेशनल करियर
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.37 के एवरेज से 339 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में पृथ्वी के नाम पर 31.50 की औसत से 189 रन दर्ज हैं. वहीं अपने इकलौते टी20I मैच में पृथ्वी खाता नहीं खोल पाए थे. पृथ्वी ने भारत में अपना आखिरी लिस्ट-ए मैच साल 2022 के विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थेम्पटनशायर के लिए वनडे कप मुकाबले खेले थे, जहां उन्होंने पांच पारियों में 97, 72, 9, 23 और 17 रन बनाए.