खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप और उसकी हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. पढि़ए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
पंजाब: पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल सिंह, मोगा पुलिस ने किया अरेस्ट
खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. पहले कहा जा रहा था कि अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने देर रात सरेंडर किया है, लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है. उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है, जहां उसे पुलिस उसे अमृतसर ले गई है और वहां से उसे सीधा असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा.
रेप के बाद हत्या का संगीन आरोप, लड़की का शव लेकर भागती पुलिस! बंगाल में इस कांड पर मचा है बवाल
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप और उसकी हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. लड़की का परिवार और गांव के लोग दुष्कर्म के बाद हत्या होने के बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की की लाश के पास से जहर की एक बोतल बरामद की गई है. इस मामले पर बंगाल में सियासत तेज हो गई है. sसोशल मीडिया पर बंगाल पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी लड़की के शव को उठाकर सड़क पर भागते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बीजेपी का सवाल है कि आखिर पुलिस-प्रशासन को इतनी जल्दबाजी क्यों है?
'मिट्टी में मिला देंगे', बिहार BJP चीफ ने नीतीश को 'योगी स्टाइल' में दी चेतावनी
अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 'मिट्टी में मिला देने' वाला बयान इन दिनों लगातार चर्चा में है. उनका ये बयान अब बिहार की सियासत में गूंजने लगा है. योगी स्टाइल में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. सम्राट चौधरी ने खुले मंच से कहा है कि बिहार में 2024 और 2025 में नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देना है.
दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले, 26.46 फीसदी हुई पॉजिटिविटी दर
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को देश की राजधानी में कोरोना के 1515 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि, हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है. दो मरीजों की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं है. जबकि, 3 मरीजों की डेथ की विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 5725 कोरोना टेस्ट किए गए थे. इसके साथ दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 6271 हो गए हैं. इनमें से 385 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
'जहां तुम्हारा बाजा बजाकर स्वागत किया था वहीं...', अतीक अहमद का धमकी भरा ऑडियो आया सामने
उमेश पाल हत्याकांड में एक और शख्स को आरोपी बनाया गया है. ये कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सोलत हनीफ है. हनीफ पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. उसे उमेश पाल की किडनैपिंग केस में पहले ही दोषी करार देते हुए कोर्ट उम्र कैद की सजा सुना चुकी है. इस सबके बीच अतीक का एक ऑडियो सामने आया है.