खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर बवाल, सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर पहुंचे शिवसैनिक, महाराष्ट्र में बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर हमला हुआ है. राजस्थान में सचिन पायलट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. UP के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई है. पढ़िए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर बवाल, सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर पहुंचे शिवसैनिक
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज अपने पति निर्दलीय विधायक रवि राणा के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने के ऐलान किया है. लेकिन अब इस पर माहौल गरमा गया है. शिवसैनिकों ने इससे पहले उनके घर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर राणा दंपति भी अड़े हुए हैं. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. राणा दंपत्ति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
राजस्थान में होगा नेतृत्व परिवर्तन? सचिन पायलट बोले- सोनिया गांधी के साथ चर्चा में सब शामिल है
राजस्थान के बड़े कांग्रेस नेता सचिन पायलट खेमे के करीबी सूत्रों का दावा है कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना है. पायलट कैंप सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट और संगठन में जल्द ही फेरबदल हो सकता है. बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को सचिन पायलट सोनिया गांधी से मिले थे.
IPL 2022: नो-बॉल को लेकर अंपायर पर फायर हुए ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को वापस बुलाया
इंडियन प्रीमियर प्रीमियर (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनोंं से मात दी. वैसे यह मुकाबला राजस्थान की जीत से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है. यह पूरा ड्रामा आखिरी ओवर में एक नो-बॉल नहीं देने को लेकर हुआ. दरअसल, आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन बनाने थे, रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दीं. खास बात यह रही कि गेंदबाज ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नो-बॉल देने की मांग की. हालांकि मैदानी अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया.
राजस्थानः अलवर में 300 साल पुराने मंदिर टूटने की पूरी कहानी
राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में तीन हिंदू मंदिर तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त किया है. आरोप है कि 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ा गया है. इस मामले में स्थानीय विधायक, एसडीएम और ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दी गई है. इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
UP: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, ईंट-पत्थरों से मार-मारकर ली जान, घर भी जलाया
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के लोगों की हत्या की गई है. सामूहिक हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.