इंडोनेशिया में आए भूकंप से अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप ने इंडोनेशिया में जमकर तबाही मचाई है. मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. वहीं, Twitter ने फिलहाल अपनी '8 डॉलर में ब्लू टिक' वाली स्कीम पर रोक लगा दी है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. भूकंप से हिल गया इंडोनेशिया, भरभराकर गिरीं इमारतें, अबतक 162 मौतें
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को भूकंप के एक झटके में बड़ी इमारतें धराशाही हो गईं. अब तक 162 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.6 रही. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हैं.
2. Twitter: '8 डॉलर में ब्लू टिक' स्कीम पर लगी रोक, एलन मस्क ने ट्वीट कर बताई वजह
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने वाली स्कीम पर फिलहाल रोक लगा दी है. कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा है कि जब तक वह Twitter पर फेक अकाउंट वाली समस्या का समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा.
3. दिल्ली: तिहाड़ में नहीं मिल रहा फल, मंदिर जाने पर भी रोक, कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्पेशल खाना और मंदिर में नहीं जाने देने को लेकर सीबीआई की विशेष कोर्ट का रुख किया है. जैन ने याचिका में कहा है कि उन्हें जेल परिसर में 'जैन आहार' (religious diet) और मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
4. इंस्टाग्राम स्टार 'राउडी भाटी' की हादसे में दर्दनाक मौत, कार सवार 2 दोस्त भी घायल
ग्रेटर नोएडा में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार के एक पेड़ से टकरा जाने से इंस्टाग्राम स्टार राउडी भार्टी उर्फ रोहित भाटी (25) की मौत हो गई. हादसे में भाटी के दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज ग्रेटर नोएडा और दूसरे दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है.
5. पश्चिम बंगाल: TMC के दो गुटों में हाथापाई, बीच-बचाव करने गए पुलिसकर्मी को मारी गोली
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में सोमवार रात टीएमसी के दो गुटों में हाथापाई हो गई थी. इस दौरान जब पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी किसी ने एक पुलिसकर्मी प्रभात सरकार को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.