scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 मई 2025 की खबरें और समाचार: भारत ने तुर्की से अपील की है कि वह पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को बंद करने का आग्रह करे. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ मामले में आज हुई सुनवाई के दौरान आध्यात्मिक तर्कों की गूंज सुनाई दी. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 मई 2025 की खबरें और समाचार: तुर्की को लेकर भारत ने अहम बयान देते कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की, पाकिस्तान से यह अपील करेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश के चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर दिए बयान पर जोरदार पलटवार किया है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को वक्फ कानून मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में आध्यात्मिक तर्कों की गूंज सुनाई दी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. पढ़े आज की पांच बड़ी खबरें-

'रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के आधार पर....', PAK को सपोर्ट कर रहे तुर्की को भारत का संदेश
 भारत के विदेश मंत्री ने हाल ही में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस बातचीत में विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करने के लिए अफगान मंत्री को धन्यवाद दिया.बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात को भी सिरे से खारिज किया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई मतभेद है. उन्होंने कहा कि कुछ झूठे और मनगढ़ंत रिपोर्टों के ज़रिए दोनों देशों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे भारत पूरी तरह खारिज करता है.

नेक के बदले नेक? बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक' का जिक्र करते हुए सीएम हिमंता ने मोहम्मद यूनुस को चेताया 
नेक के बदले नेक? असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यही संकेत दिया, जब उन्होंने बांग्लादेश को उसके खुद के एक नहीं, बल्कि दो चिकन नेक के बारे में चेतावनी दी है. यह उस बात का जवाब है, जब ढाका ने भारत के चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर सियासी बयानबाजी की थी, जो देश को पूर्वोत्तर इलाके से जोड़ती है. हिमंता ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम चिकन नेक, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है, में ढाका की बढ़ते इंटरेस्ट को लेकर बांग्लादेश को चेतावनी दी है.

Advertisement

'हिंदुओं में मोक्ष, इस्लाम में वक्फ...', सुप्रीम कोर्ट में आध्यात्मिक तर्कों की गूंज 
वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को एक दिलचस्प संवाद सामने आया. केंद्र सरकार के उस तर्क पर कि "वक्फ केवल दान है, और इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है." याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने विरोध करते हुए कहा, "वक्फ ईश्वर को समर्पण है, परलोक के लिए. यह केवल समुदाय के लिए दान नहीं, बल्कि ईश्वर के लिए समर्पण है. इसका उद्देश्य आत्मिक लाभ है."

वर्ल्ड क्रिकेट में एक ही दिन में 2 बड़े उलटफेर...वेस्टइंडीज-बांग्लादेश हुए शर्मसार, आयरलैंड-UAE ने रच द‍िया इत‍िहास
क्रिकेट की दुनिया में बुधवार (21 मई 2025) का दिन क्रिकेट की दो बड़ी टीमों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वनडे क्रिकेट में दो बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन (1975 और 1979 की वनडे वर्ल्ड कप चैम्प‍ियन) वेस्टइंडीज को आयरलैंड जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम ने हरा दिया, वहीं बांग्लादेश को UAE ने चौंकाते हुए टी20 इंटरनेशनल में शिकस्त दी.

 राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, इन Direct Links पर एक क्लिक में देखें स्कोरकार्ड 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक्स पर बस क्लिक करके छात्र तुरंत अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बस अपने रोल नंबर की जरूरत है. रिजल्ट चेक करने के लिंक पूरी तरह एक्टिव किए जा चुके हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement