माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लेगेसी (legacy) वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं. यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउटं मिला हुआ था. गुजरात के नरोदा गांव (गाम) दंगों के मामले में स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. SIT के विशेष जज एस के बक्शी की कोर्ट ने 20 अप्रैल को 68 आरोपियों को बरी कर दिया. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहत इंदौरी की एक शायरी पोस्ट करते हुए लिखा है,'जिधर से गुजरो धुआं बिछा दो, जहां भी पहुंचो धमाल कर दो. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लेगेसी (legacy) वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं. यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउटं मिला हुआ था. उन अकाउंट्स से अब ब्लू टिक हटाया जा चुका है. इस क्रम में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है.
'अपील भी तुम, दलील भी तुम...' नरोदा गाम दंगा में आरोपियों के बरी होने पर ओवैसी का तंज
गुजरात के नरोदा गांव (गाम) दंगों के मामले में स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. SIT के विशेष जज एस के बक्शी की कोर्ट ने 20 अप्रैल को 68 आरोपियों को बरी कर दिया. दरअसल, 2002 में हुए इन दंगों में 11 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर गुजरात की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी व बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत 86 लोगों को आरोपी बनाया था. इन 86 आरोपियों में से 18 की पहले ही मौत हो चुकी है. मामले में 21 साल बाद फैसला आया है. फैसला आने के बाद कई नेताओं की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहत इंदौरी की एक शायरी पोस्ट करते हुए लिखा है,'जिधर से गुजरो धुआं बिछा दो, जहां भी पहुंचो धमाल कर दो. तुम्हे सियासत ने हक दिया है, हरी जमीनों को लाल कर दो. अपील भी तुम, दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम, जिसे भी चाहो हराम कह दो, जिसे भी चाहो हलाल कर दो.'
जमीन धंसने का मामलाः जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने वापस लिया 107 दिन पुराना आंदोलन, जानें किन बातों पर बनी सहमति
लंबे समय से आंदोलन कर रही 'जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति' ने अपना आंदोलन अस्थायी रूप से वापस ले लिया है. अपनी मांगों पर गौर करने के जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समिति ने गुरुवार को अपना 107 दिवसीय आंदोलन को अस्थायी रूप से वापस लेने का फैसला किया. समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि अगले 20 दिनों तक कोई आंदोलन नहीं होगा.
रूस ने गलती से अपने ही इलाके में गिरा दिया बम, कई इमारतें तबाह, कारें चकनाचूर
रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक शांति स्थापित नहीं हो सकी है. रूस ने यूक्रेन के कई शहर तबाह कर दिए है. अब सामने आया है कि रूस ने गलती से अपने ही इलाके में बम गिरा दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि एक रूसी फाइटर प्लेन ने गलती से यूक्रेन के पास अपने ही बेलगोरोद शहर में एक हथियार दाग दिया. इससे जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ. इससे कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. जबकि कुछ घायल भी हुए हैं.
'हल्दी की गांठ क्या मिल जाती है, खुद को पंसारी...', पायलट पर वसुंधरा का पलटवार
राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में राजस्थान की सियासत गर्मा गई है. सत्ताधारी कांग्रेस में गुटबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी सियासत के केंद्र में आ गई हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिन का उपवास किया था.