मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर मचे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की हाल में आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है. सूबे में जहरीली शराब के कारण 100 से ज्यादा लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. पेपरलीक, नेशनल साइबर क्राइम यूनिट और CBI की एंट्री... UGC-NET एग्जाम को लेकर हुए ये खुलासे
मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर हो रहे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. यह ऐलान एनटीए ने पेपर लीक की खबरें आने के बाद किया है. UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने सरकार सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है.
2. तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा हॉस्पिटल में भर्ती
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की.
3. गर्मी से राहत! अगले 2 घंटों में दिल्ली-UP-बिहार समेत 20 राज्यों में बारिश के आसार
देशभर में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं भारी बारिश से लोग परेशान हैं तो कहीं बारिश की आस में लू का तांडव झेल रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य लगातार बारिश के चलते भूस्खलन से जूझ रहे हैं. वहीं उत्तर भारत में हीटवेव से राहत नहीं मिल रही है. हालांकि कल (19 जून) हल्की बारिश से पहाड़ों का मौसम कुछ बदला है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कल तेज हवाएं चलीं हालांकि यहां गर्मी का सितम बरकरार है. मौसम विभाग ने 20 जून की सुबह 7 बजे के करीब अगले 2 घंटों में लगभग 20 राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं.
4. नाटक में राम-सीता के अपमान का आरोप, IIT Bombay ने छात्रों पर लगाया 1.2 लाख का फाइन
आईआईटी बॉम्बे ने रामायण पर कथित तौर पर आपत्तिजनक नाटक का मंचन करने के लिए छात्रों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. इस नाटक का मंचन आईआईटी बॉम्बे के सालाना आर्ट फेस्टिवल में 31 मार्च को किया गया था.आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने 'राहोवन' नाम के नाटक में हिस्सा लिया था. इस नाटक को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं. आरोप है कि नाटक में छात्रों ने राम और सीता के किरदारों को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया था. हालांकि, छात्रों का समर्थन करने वाले छात्रों का कहना है कि यह नाटक प्रगतिशील था, जिसे सभी ने काफी सराहा.
5. कनाडा सरकार का बड़ा फैसला, ईरान की सबसे खतरनाक आर्मी को घोषित किया आतंकी संगठन
कनाडा ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आंतकी संगठन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही अपने नागरिकों को जल्द से जल्द ईरान छोड़ देने का अनुरोध किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि IRGC अब कनाडा में आतंकी ग्रुप की लिस्ट में शामिल हो गया है.