scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जुलाई, 2024 की खबरें और समाचार: बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों में अभी तक 105 लोगों की मौत हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की समस्या अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है. सेबी ने अपनी जांच में पाया है कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के दिन बाजार में कोई हेरफेर नहीं हुआ था.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर हुई हिंसक झड़पों में अब तक 105 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कत क्या आई कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में हडकंप मच गया. फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर इस तकनीकी समस्या का समाधान तलाशने के लिए जुटे हैं. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन  के कारणों की रिपोर्ट में कई अहम बातें निकलकर आई हैं. सेबी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के दिन बाजार में कोई हेराफेर या कोई अंदरूनी व्यापार नहीं हुआ था.पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

पूरे देश में कर्फ्यू, सड़कों पर सेना, 105 से ज्यादा मौतें और 2500 जख्मी, कोटा सिस्टम को लेकर उबल रहा पड़ोसी बांग्लादेश!
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर चल रहा छात्रों का हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ सप्ताह पहले देशभर में शुरू हुई हिंसक झड़पों में अब तक 105 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार ने कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू करने और सेना उतारने का फैसला किया है. लाठी, डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर घूम रहे प्रदर्शनकारी छात्र बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं. अब तक 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी पुलिस और सुरक्षा बलों के हाथ झड़प में जख्मी हुए हैं. देश में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है.

Advertisement

Microsoft आउटेज: Glitch पता चला, लेकिन कायम है 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ'की समस्या, दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक सर्वर को ठीक में लगेगा वक्त!
एक सर्वर ने शुक्रवार को पूरी दुनिया ठप कर दी. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कत क्या आई कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गईं. दुनिया भर में सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. इतना ही नहीं बैंक, हॉस्पिटल, शेयर बाजार, टीवी चैनल, कॉल सेंटर तक भी ठप रहे. सिविल एविएशन एक्सपर्ट साइबर टेरर की आशंका भी जता रहे हैं हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऐसी संभावना से इनकार किया जा रहा है. 

UP: क्या BJP से दूरी बना रहे हैं गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव वोटर्स? भूपेंद्र चौधरी ने आलाकमान को सौंपी खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट
 उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी आलाकमान को लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बीजेपी की हार के कई कारण गिनाए गए हैं. इनमें राज्य में पार्टी के वोट शेयर में 8 प्रतिशत की गिरावट, कुर्मी और मौर्यों का कम समर्थन और दलित वोटों में आई कमी को पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों के रूप में प्रमुखता से सूचीबद्ध किया गया है.

Advertisement

बदले-बदले चेहरे, T20 वर्ल्ड कप की विनिंग टीम गौतम गंभीर के हाथों में आते ही इतनी बदल गई
टी20 वर्ल्ड कप चैम्प‍ियन बनने के बाद भारतीय टीम में में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यह बदलाव टी20 टीम में देखने को मिला है. रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास लेने के बाद और ज‍िम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने वाली टीम में कई बदलाव आए हैं.भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरे के ल‍िए ऐलान हो चुका है. टी20 दौरे के ल‍िए कप्तान सूर्यकुमार होंगे, वहीं उनके ड‍िप्टी शुभमन गिल होंगे. दूसरी ओर वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी और यहां भी उनके ड‍िप्टी शुभमन गिल होंगे.

'Exit Polls के दिन बाजार में नहीं हुआ कोई हेरफेर', विपक्ष के आरोपों पर SEBI की क्लीन चिट
मार्केट रेग्युलेटर (SEBI) ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Result Day) से पहले एग्जिट पोल के दिन बाजार में कोई हेराफेर नहीं हुआ था. नियामक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी मीडिया हाउसों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए थे, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का अनुमान जताया गया था और प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया गया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement