आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ. वहीं, QUAD ने संयुक्त बयान में पहलगाम हमले की निंदा की. इन खबरों के अलावा, पीएम मोदी आज से 9 जुलाई तक घाना समेत पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
अमरनाथ यात्रा के लिए आज पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. यात्री दोपहर बाद कश्मीर घाटी पहुंचेंगे.
QUAD ने एकजुट होकर पाकिस्तान को दिखाया आईना, जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर की पहलगाम हमले की निंदा
अमेरिका के वॉशिंगटन में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की. क्वाड की इस बैठक में शामिल चारों सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने इस घटना को निंदनीय बताया.
8 दिन, पांच देश और सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा... जानिए क्या है पीएम मोदी की यात्रा का एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 9 जुलाई तक पांच देशों की अहम यात्रा पर जाएंगे, जिनमें घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया शामिल हैं. कुछ देशों में यह कई दशकों में पहली यात्रा होगी.
थाईलैंड की संवैधानिक कोर्ट ने पूर्व कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ लीक हुई फोन कॉल के मामले की जांच पेंडिंग रहने तक प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा को पद से सस्पेंड कर दिया है.
तंत्र मंत्र का चक्कर या कुछ और...? यहां महिलाओं की कब्र से चुराए जा रहे कफन, CCTV खंगाल रही पुलिस
राजस्थान के जयपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिससे ना सिर्फ आम लोग परेशान हैं, बल्कि प्रशासन भी हैरान है. यह चोरी न तो कोई बड़ी रकम की हुई है और न ही सोना-चांदी जैसी बेशकीमती चीजों की बल्कि यह चोरी कफन की हुआ है.
मोहम्मद शमी को झटका, एक्स वाइफ हसीन जहां को हर महीने देना होगा 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि मोहम्मग शमी हर महीने पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख और बेटी को 2.5 लाख रुपये गुज़ारा भत्ता दें. हसीन जहां ने पहले अलीपुर कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी.
NTA ने जारी की CUET UG 2025 Exam की फाइनल आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 की फ़ाइनल आंसर-की जारी कर दी है. ऑफ़िशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर सभी विषयों की PDF उपलब्ध है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की. यह इस साल तीसरी वार्ता थी, जिसमें रक्षा सहयोग, आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा हुई.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना पाकिस्तान, बताया किन दो मुद्दों पर करेगा काम
पाकिस्तान को मंगलवार से जुलाई 2025 के लिए UNSC की अध्यक्षता मिल गई है. उसे ये ज़िम्मेदारी बतौर अस्थायी सदस्य मिली है, जिसका कार्यकाल जनवरी 2025 से शुरू हुआ था. पाकिस्तान को 193 में से 182 वोट मिले थे.
10- ओडिशा: सुबर्णरेखा और जलाका नदी में आई बाढ़ से बालासोर में हालात गंभीर, 100 गांव हुए जलमग्न
ओडिशा के बालासोर ज़िले में सुबर्णरेखा और जलाका नदियों की बाढ़ से हालात गंभीर हैं. लगभग 100 गांव जलमग्न हो गए हैं, सड़कें और खेत डूब चुके हैं. प्रशासन ने 17 राहत शिविर बनाए हैं, जहां अब तक 2,916 लोगों को पहुंचाया गया है.