scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ छत्तीसगढ़ में अचानक खदान धंसने से सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनाभी सभा में जबरदस्त बवाल देखने को मिला.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ छत्तीसगढ़ में अचानक खदान धंसने से सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनाभी सभा में जबरदस्त बवाल देखने को मिला. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अचानक खदान धंसने से कई ग्रामीण फंसे, अब तक 7 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में छुई खदान अचानक धंस गई. इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में आने से 12 से ज्यादा ग्रामीण उसमें फंस गए थे.

2. बिहार: CM नीतीश कुमार की चुनावी सभा में छात्रों का हंगामा, लगे हाय-हाय के नारे, कुर्सियां फेंकी गईं

बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार भी शुक्रवार को कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान CTET और BTET के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो,डूब मरो के साथ साथ हाए हाए के नारे लगा दिए. उन नारों को सुन नीतीश कुमार के समर्थको ने सभी अभ्यर्थियों को कुर्सियों से मारकर भगा दिया.

Advertisement

3. रूस के सस्ते कच्चे तेल से भर रहा था भारत का खजाना, अब अचानक इस फैसले का पड़ेगा असर!

यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे रूस (Russia-Ukraine) के तेल पर प्राइस कैप (Price Cap) लगाने के लिए यूरोपीय संघ (EU) ने अस्थाई रूप से सहमति जताई है. यूरोपीय संघ की सरकारों ने रूस के तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल के प्राइस कैप पर सहमति जताई है. यानी की रूस इस कीमत से अधिक की दर पर अपना तेल दूसरे देशों को नहीं बेच पाएगा.

4. इंडोनेशिया में शादी से पहले 'सेक्स' होगा बैन, उल्लंघन करने वाले जाएंगे सीधा जेल!

इंडोनेशिया सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. जल्द ही इंडोनेशिया में शादी से पहले या शादी के बाद किसी पराए पुरुष व महिला के साथ सेक्स करना बैन हो जाएगा. नए कानून के अनुसार, सिर्फ पति और पत्नी को ही शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार होगा. ऐसे में अगर शादीशुदा या कोई अविवाहित महिला या पुरुष इस कानून का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें एक साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

5. Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ा शेल्डन जैक्शन का शतक, सौराष्ट्र दूसरी बार विजय हजारे खिताब जीता

भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2022 सीजन में सौराष्ट्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. सौराष्ट्र ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ महाराष्ट्र का पहली बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement