आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जून, 2025 की खबरें और समाचार: अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स डेटा रिकवरी के लिए अब अमेरिका भेजा जाएगा. वहीं, पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने माइकल रूबिन ने दावा किया है कि युद्धग्रस्त ईरान के एटमी सामान पाकिस्तान में रखे जाएगें. इनके अलावा, बीएसएनएल ने Q-5G FWA सर्विस लॉन्च की है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स अब अमेरिका भेजा जाएगा. ब्लैक बॉक्स में मौजूद डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) को वाशिंगटन स्थित नेशनल सेफ्टी ट्रांसपोर्ट बोर्ड (NTSB) की लैब में विश्लेषण के लिए खोला जाएगा. उसकी रिकवरी भारत में संभव नहीं है.
'पाकिस्तान में रखा जाएगा ईरान का एटमी सामान...', तो ये थी ट्रंप की मुनीर को लंच पर बुलाने की वजह?
इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध को लेकर सभी की निगाहें अमेरिका पर टिकी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर की हालिया व्हाइट हाउस मीटिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच, अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के पूर्व अधिकारी माइकल रूबिन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की नजर पाकिस्तान पर सिर्फ इसलिए है, क्योंकि ईरान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के बाद उसके परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सामान को पाकिस्तान में शिफ्ट किया जा सकता है.
BSNL ने लॉन्च की Q-5G FWA सर्विस, बिना SIM के मिलेगा इंटरनेट, इतने रुपये का है प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 5G सर्विस के नाम का ऐलान कर दिया है. BSNL ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जो Quantum 5G का शॉर्ट फॉर्म है. कंपनी का दावा है कि ये पहली 5G FWA सर्विस है, जो बिना किसी तार या सिम के काम करेगी. इस सर्विस को एक देसी टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
कौन है मिस्ट्री गर्ल अलका? जिसे बताया जा रहा सोनम की 'सच्ची सहेली', नार्को टेस्ट की मांग तेज
मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. इस सनसनीखेज मामले में अब एक रहस्यमयी लड़की 'अलका' की एंट्री ने जांच को और उलझा दिया है. अलका को मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त बताया जा रहा है. राजा के परिवार ने अलका की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए आशंका जताई है कि वह हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है.
एलॉन मस्क के मिशन मंगल को लगा झटका, स्पेसएक्स के स्टारशिप टेस्ट साइट पर जोरदार विस्फोट
टेक्सास के मैसी में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप टेस्टिंग साइट पर ज़ोरदार विस्फोट हुआ है. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. विस्फोट के बाद स्टारशिप के अगले लॉन्च की तैयारियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. स्पेसएक्स अन्य नियामकों के साथ विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटा है.
सोनिया गांधी अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, पेट में संक्रमण के चलते हुईं थी एडमिट
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही आगे की देखरेख और इलाज के लिए कहा गया है. आउटडोर पेशेंट के तौर पर उनकी निगरानी जारी रहेगी. सोनिया गांधी को 15 जून को पेट से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लाड़ली बहनों को दिवाली से हर माह ₹1500, 2028 तक 3000 रुपए देने की तैयारी, CM मोहन यादव का ऐलान
मध्य प्रदेश में दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की बजाय 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसका ऐलान खुद सीएम मोहन यादव ने किया है. सीएम ने घोषणा की कि साल 2028 तक इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा. इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में शुरू किया था.
पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस 4 जुलाई तक रहेगा बंद, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दागी थी मिसाइल
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हुआ पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस 4 जुलाई तक बंद रहेगा. पहले रनवे को एक सप्ताह के लिए बंद रखने की बात कही गई थी. अब पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान एयरबेस के लिए NOTAM जारी किया है. रहीम यार खान एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना के सबसे महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है.
IPL 2025 viewership record: आईपीएल को मिली 840 अरब मिनट की व्यूअरशिप, RCB के विनिंग मोमेंट ने तो इतिहास ही रच दिया
IPL 2025 को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुल 840 अरब मिनट की व्यूअरशिप मिली है. कुल मिलाकर 1 अरब से ज़्यादा दर्शकों ने किसी न किसी रूप में टूर्नामेंट को देखा है. वहीं 3 जून 2025 को RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टी20 इतिहास का सबसे ज़्यादा देखा गया मैच बन गया. इस फाइनल को 31.7 अरब मिनट देखा गया.
साल 2023 के बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, चार राज्यों में छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बिहार में साल 2023 के दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में चार राज्यों में छापेमारी की. ये छापेमारी बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर की गई है. बताया जा रहा है इस कथित घोटाले के पीछे 2024 के नीट यूजी पेपर लीक घोटाले के मास्टरमाइंड ही हैं.