scorecardresearch
 

IPL 2025 viewership record: आईपीएल को मिली 840 अरब मिनट की व्यूअरशिप, RCB के व‍िन‍िंग मोमेंट ने तो इत‍िहास ही रच द‍िया

IPL 2025 में व्यूअरश‍िप के कई रिकॉर्ड बन गए हैं. इस टूर्नामेंट को 840 अरब मिनट देखा गया. वहीं RCB vs PBKS के बीच हुआ IPL फाइनल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया. BARC (Broadcast Audience Research Council) के डाटा में इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
आईपीएल फाइनल की व्यूअरश‍िप ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
आईपीएल फाइनल की व्यूअरश‍िप ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

IPL 2025 viewership record:  IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जहां पहली बार खिताब जीतकर अपने सालों पुराने ख्वाब को पूरा किया, वहीं दर्शकों की दीवानगी ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.  

JioStar की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुल 840 अरब मिनट देखा गया. कुल मिलाकर 1 अरब से ज्यादा दर्शकों ने किसी न किसी रूप में टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया. 

वहीं 3 जून 2025 को हुआ RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टी20 इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया मैच बन गया. इस फाइनल को 31.7 अरब मिनट देखा गया.  सिर्फ टीवी पर इसे 169 मिलियन (16.9 करोड़) दर्शकों ने देखा.  डिजिटल पर 892 मिलियन वीडियो व्यूज और 5.5 करोड़ की पीक व्यूअरशिप दर्ज की गई. 

JioHotstar ने पिछले साल की तुलना में 29% अधिक डिजिटल व्यूअरशिप दर्ज की, खासकर बड़ी स्क्रीन डिवाइसेज पर वहीं, Star Sports ने टेलीविजन पर 456 अरब मिनट की लाइव कवरेज दी, जो किसी भी IPL सीजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

Advertisement

JioStar के CEO संजोग गुप्ता ने कहा- इन अद्भुत आंकड़ों से साफ है कि फैन्स IPL को कितना पसंद करते हैं. इस बार हमने कोशिश की कि हर तरह के दर्शकों को कुछ न कुछ अलग और खास अनुभव मिले, चाहे वो पहली बार देखने वाले हों या हर बॉल का इंतजार करने वाले पक्के फैन...  IPL 2025 को बीच सीजन में कुछ दिनों के लिए रोका गया था, लेकिन फैन्स का उत्साह कम नहीं हुआ. ओपनिंग वीकेंड पर ही 49.5 अरब मिनट की व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई, जो IPL इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रहा. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement