कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्हें 15 जून को पेट से जुड़ी समस्या के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार है.
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है. वहीं, उनका इलाज कर रहे डॉ. एस. नुंडी और डॉ. अमिताभ यादव ने बताया कि उन्हें पेट में संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्हें दवाइयों से राहत मिली, और उनकी हालत में लगातार सुधार हुआ.
डॉक्टरों के मुताबिक अब उन्हें घर पर ही आगे की देखरेख और इलाज के लिए कहा गया है. आउटडोर पेशेंट (OPD) के तौर पर उनकी निगरानी जारी रहेगी, और उनकी सेहत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए रखेंगे.
इससे पहले सोनिया गांधी को 7 जून को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में मामूली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर भर्ती कराया गया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया था कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को कुछ हल्की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला में लाया गया. उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है.
वहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उनका रूटीन चेकअप किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. पिछले कुछ सालों में सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कई बार चिंताएं सामने आती रही हैं.