खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के एक करीबी को सीबीईआई ने अरेस्ट कर लिया है. दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में इजाफा हो सकता है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में एक बार फिर से गंगा नदी के किनारे रेत में बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है. फाफामऊ घाट की ताजा तस्वीरों ने एक बार फिर से कोरोनाकाल की याद दिला दी है. पढ़िए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी को CBI ने किया अरेस्ट, चीन से जुड़े केस में कल हुई थी छापेमारी
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के एक करीबी को सीबीईआई ने अरेस्ट कर लिया है. यह एक्शन कल हुई छापेमारी के बाद लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उनपर घूस लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
चीन विमान हादसे को लेकर खुलासा, जानबूझकर नीचे लाई गई थी उड़ान! क्रैश में 132 लोगों की गई जान
इसी साल मार्च में चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 ग्वांगझोउ पहुंचने के एक घंटे से भी कम समय पहले क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया था. बोइंग 737-800 जेट, उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विमान क्रैश से पहले दो मिनट से भी कम समय में 29,000 फीट से नीचे आ गया था.
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, क्या यह बेशकीमती पन्ना पत्थर का है? जानिए क्या कहते हैं इतिहासकार
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में दिखने वाली आकृति को लेकर जहां हिंदू पक्ष का दावा शिवलिंग का है, तो वहीं मुस्लिम पक्ष उसे वजूखाने का फव्वारा बता रहा है. ऐसे में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह वही शिवलिंग हो सकता है जो कभी प्राचीन पन्ना का शिवलिंग हुआ करता था?
दिल्ली: पड़ेगी महंगाई की मार! ऑटो रिक्शा और टैक्सियों का किराया बढ़ाने की तैयारी
देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर दिल्ली के लोगों की जेब पर बोझ बढ़ सकता है. बता दें कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में इजाफा हो सकता है. दरअसल, CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सरकार की एक समिति इस संबंध में सिफारिश कर सकती है.
प्रयागराज में कोरोनाकाल जैसी भयावह तस्वीर, गंगा किनारे फिर दिखा लाशों का अंबार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में एक बार फिर से गंगा नदी के किनारे रेत में बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है. फाफामऊ घाट की ताजा तस्वीरों ने एक बार फिर से कोरोनाकाल की याद दिला दी है. हालांकि यहां शव दफनाने की परंपरा पहले से ही रही है. लेकिन गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है. इसके बावजूद परंपरा के नाम पर जिस तरह शवों को दफनाया जाना बेहद चिंताजनक है. फाफामऊ घाट पर हर दिन दर्जनों शवों को रेत में दफन किया जा रहा है. जिससे चलते यहां पर हर तरफ कब्रें ही नजर आ रही हैं.