भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लागू करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 दिन का और समय दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि एस्मा एक्ट लगने के बाद भी अगर कोई कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन करते पाया जाता है, तो हड़ताल करने वालों को एक्ट उल्लंघन के आरोप में बिना वारंट के गिरफ्तार किया जाएगा. पढ़े, 16 फरवरी 2024 की पांच बड़ी खबरें.
1) Paytm को बड़ी राहत.... RBI ने बढ़ाई मोहलत, अब इस तारीख तक जारी रहेंगी पेमेंट्स बैंक की सेवाएं
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लागू करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 दिन का और समय दिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि एस्मा एक्ट लगने के बाद भी अगर कोई कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन करते पाया जाता है, तो हड़ताल करने वालों को एक्ट उल्लंघन के आरोप में बिना वारंट के गिरफ्तार किया जाएगा.
3) रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, पुतिन के थे कट्टर विरोधी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी को लेकर कई बार अफवाहें भी सामने आती रही हैं. इससे पहले 2020 में उन्हें साइबेरिया में जहर देकर मारने की भी खबर सामने आई थी. हालांकि, रूसी सरकार ने उन्हें मारने की कोशिशों से इनकार किया था. सरकार का कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्हें नर्व एजेंट से जहर दिया गया था.
4) Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि मंदिर की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए दर्शन का नया समय…
अयोध्या के राम मंदिर में अब रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. भक्तों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं. दो-दो घंटों के स्लॉट में ऑनलाइन पास लेकर जाने पर भक्तों को सुविधाजनक रूप से दर्शन हो सकते हैं. एक स्लॉट में 300 लोगों को पास जारी किए जाएंगे. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अनुशंसा से भी प्रत्येक स्लॉट में डेढ़ सौ लोगों को भेजा जा सकता है.
पाकिस्तान में आठ फरवरी के चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवारों की बंपर जीते के बाद PTI और सेना के बीच टकराव बहुत बढ़ गया है. पुलिस ने चुनाव जीत चुके PTI समर्थित उम्मीदवारों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और पंजाब प्रांत में उनकी संपत्तियों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है.