उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है. उधर, BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के दावों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
यूपी चुनाव से पहले दूर हुए गिले-शिकवे, अखिलेश और शिवपाल में गठबंधन की बात तय
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है. यह जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी.
Virat Kohli vs BCCI, Sourav Ganguly: कोहली को लेकर BCCI प्रेसिडेंट ने साधी चुप्पी
विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए खुलासों के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को विराट कोहली पर सवालों को टाल दिया. पूर्व एकदिवसीय कप्तान कोहली ने एक दिन पहले मीडिया में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
AajTak Exclusive: दिल्ली में 'सुप्रीम आदेश' के खिलाफ दौड़ रहे ट्रक, ऐसे फैलाया जा रहा हवा में जहर!
काली रात में सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना... चाहे वो दिल्ली की विधानसभा हो या फिर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट का दफ्तर. रात को दिल्ली की हवा को ज़हरीला बनाया जाता है. ऐसे में आजतक ने दिल्ली की दमघोटू हवा के खलनायकों का पर्दाफाश करने की ठान ली. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस एन वी रमणा की स्पेशल बेंच ने हर कीमत पर दिल्ली और एनसीआर के इलाके निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा रखी है.
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. आयुष्मान ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. स्टीरियोटाइप तोड़ने वाली फिल्मों में काम करने वाले आयुष्मान खुराना अब गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का किरदार निभाना चाहते हैं. आयुष्मान ने इस बारे में खुद बताया है.
नीतीश के समर्थन में मोदी के मंत्री, पीएम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की अपील की
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. अब मोदी कैबिनेट में मंत्री पशुपति पारस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मांग का समर्थन किया. पशुपति पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग काफी पुरानी है और केंद्र सरकार को इस को मानना चाहिए.