scorecardresearch
 

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Ayushmann Khurrana, बोले- मैं उनसे प्रेरित हूं

इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं रियल लाइफ हीरोज से प्रेरित हूं जो अद्भुत काम करते हैं. अभी मैं नीरज चोपड़ा और उन्होंने दुनिया में जो पाया है उससे बेहद प्रेरित हूं. उन्होंने हमारे देश को बेहद गौरवांवित किया है.''

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना, नीरज चोपड़ा
आयुष्मान खुराना, नीरज चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयुष्मान निभाना चाहते हैं नीरज का रोल
  • ये एक्टर हैं नीरज की पसंद

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. आयुष्मान ने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. स्टीरियोटाइप तोड़ने वाली फिल्मों में काम करने वाले आयुष्मान खुराना अब गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का किरदार निभाना चाहते हैं. आयुष्मान ने इस बारे में खुद बताया है. 

आयुष्मान निभाना चाहते हैं नीरज का रोल

इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं रियल लाइफ हीरोज से प्रेरित हूं जो अद्भुत काम करते हैं. अभी मैं नीरज चोपड़ा और उन्होंने दुनिया में जो पाया है उससे बेहद प्रेरित हूं. उन्होंने हमारे देश को बेहद गौरवांवित किया है.''

Chandigarh Kare Aashiqui में वाणी कपूर की जगह क्यों नहीं किया ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट? डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बताया

आयुष्मान ने कहा कि अगर नीरज की बायोपिक बनती है और उसमें वह खुद एक्टिंग करना पसंद नहीं करते, वो आयुष्मान उसमें काम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ''ओलिंपिक में उन्होंने जो बहादुरी दिखाई उसे भारत से सैलूट मिलना जरूरी है. मैं उनकी बायोपिक में जरूर काम करना चाहूंगा, अगर वो कभी बनती है और अगर नीरज उसमें अपने किरदार को नहीं निभाते हैं तो. ऐसी अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट किया जाना चाहिए और ऐसे हीरोज की जिंदगी की कहानी देशभर के लोगों को सुनाई जानी चाहिए.''

Advertisement

Ayushmann Khurrana नहीं, यह एक्टर था 'Chandigarh Kare Aashiqui' के लिए पहली च्वॉइस

कौन-से एक्टर हैं नीरज की पसंद?

इस साल हुए टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस जीत का जश्न देशभर में मनाया गया था. बायोपिक की बात करें तो साल 2018 में एशियाई गेम्स के दौरान नीरज चोपड़ा ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वह अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा को अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement