राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. सुनवाई के दौरान सरकार लॉकडाउन का प्रस्ताव रख सकती है. जेएनयू कैंपस में एक बार से छात्र संगठनों के बीच टकराव देखने को मिला है. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है. वहीं, अमरावती में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
1. Delhi Pollution: लॉकडाउन की चर्चा के बीच दिल्ली की हवा में सुधार, प्रदूषण पर आज फिर SC में सुनवाई
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि अब भी ये बहुत ही 'बेहद खराब' कैटगरी में हैं. रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया. जो एक दिन पहले यानि शनिवार को 437 था. इस बीच आज फिर आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. जहां दिल्ली सरकार की तरफ से संभावित लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा जा सकता है.
2. JNU में फिर भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप, कई घायल
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर से छात्र संगठनों के बीच टकराव देखने को मिला है. एक बार फिर से बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन ABVP और वामपंथी छात्र संगठन AISA के बीच टकराव हुआ. ABVP ने AISA के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में ABVP ने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है.
3. T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने कैसे जीता पहला टी20 वर्ल्डकप, जानें इतिहास रचने की पूरी कहानी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड का खिताब जीत लिया. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाने में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा. वहीं, गेंदबाजी में एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड जैसे बॉलर्स छाए रहे.
महाराष्ट्र के अमरावती शहर के अलावा चार और कस्बो मोर्शी, वरुद, अचलपुर, अंजनगांव सुरजी में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, बीजेपी के प्रदर्शन के बाद ऐसा हुआ है. पुलिस ने जानकारी दी है कि शुक्रवार और शनिवार को जो पत्थरबाजी हुई थी, उसके बाद पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.
राष्ट्रीय स्तर पर तेल कंपनियों ने दिवाली के बाद से अभी तक वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. घरेलू बाजार में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं. हालांकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा और पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है.