दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की डबल मार पड़ी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से कुछ जगहों पर विजिबिलिटी शून्य हो गई.आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. अमेरिका द्वारा हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए जा रहे हमलों के बीच आज से विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान का दौरा करेंगे. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज दूसरा टी20 खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
राहुल की न्याय यात्रा से पहले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ी, कहा- खत्म कर रहा हूं 55 सालों का पारिवारिक रिश्ता
मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग दी है. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था.मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया 'X' पर बताया कि मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है. मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा, "पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं."
इंडिया गेट 'गायब', रायसीना हिल 'अदृश्य'... कोल्ड वेव के बीच फॉग अटैक से बेहाल दिल्ली-NCR
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से INDIA गठबंधन को मिलेंगे ये 5 मौके
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही 14 जनवरी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकल रहे हैं. ये राहुल गांधी की इस तरह की दूसरी लंबी यात्रा है, जो आम चुनाव के ऐन पहले शुरू हो रही है.कांग्रेस सहित विपक्ष के पूरे INDIA ब्लॉक ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह का ये कहते हुए बहिष्कार कर दिया है कि ये कोई धार्मिक आयोजन न होकर, भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यक्रम है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन का अनुष्ठान शुरू कर चुके हैं, और कांग्रेस समारोह का न्योता ससम्मान अस्वीकार करने के बाद अपने फैसले को सही साबित करने में जुट गई है.
हूतियों पर अमेरिकी हमला, मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव, जानिए इन सबके के बीच क्यों ईरान जा रहे हैं विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से दो दिवसीय ईरान दौरे पर जा रहे हैं. उनका यह दौरा तब हो रहा है जब इजराइल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों पर हमले किए जा रहे हैं और उसके बाद ब्रिटेन तथा अमेरिका मिलकर यमन में हूती ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ लाल सागर में उभरती सुरक्षा स्थिति सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत लाल सागर के मौजूदा हालातों पर करीब से नजर रख रहा है.
IND vs AFG 2nd T20: अफगानिस्तान को रौंदने उतरेगा भारत... कोहली करेंगे वापसी, रोहित रचेंगे अनोखा इतिहास
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (14 जनवरी) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी. भारत ने मोहाली में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई थी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.