कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद ने बड़ा ऐलान किया है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं. सुखेंदु के ऐलान के मुताबिक वह आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों को ज्वाइन करेंगे. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार दो शख्स उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी में हुई. बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद ने बड़ा ऐलान किया है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं. सुखेंदु के ऐलान के मुताबिक वह आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों को ज्वाइन करेंगे.
कन्नौज मामले की नाबालिग पीड़िता के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ बलात्कार की धाराएं बढ़ा दी हैं. इससे पहले पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में भी रेप की बात कही थी. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस बुआ पर भी शिकंजा कस सकती है.
3) पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारी
बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार दो शख्स उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी में हुई.
4) अगले 3 दिन तक फिर पानी-पानी होगी दिल्ली, हिमाचल से राजस्थान तक IMD का आया ये अलर्ट
उत्तर और पूर्वी भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्य अगस्त महीने में औसत बारिश का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन बरसात अभी जारी रहने वाली है. दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में मॉनसूनी बरसात जारी रहने वाली है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते मॉनसूनी बारिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई है.
बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार उज-जमान का कहना है कि उन्होंने अपदस्थ शेख हसीना सरकार के कई प्रभावशाली लोगों को शरण दे रखी है. इन लोगों की जान को खतरा है. इस वजह से किसी भी तरह के संभावित हमले से बचाने के लिए उन्हें शरण दी गई है.