पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में हिंसा हुई है. जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पशुपति कुमार पारस ने NDA से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का अब NDA से कोई नाता नहीं रहेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा कर यह जानें कि पुतिन ने उनके देश का क्या हाल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मल्लिकार्जुन खरगे समेत राहुल गांधी ने भीमराव रामजी अंबेडकर साहेब को श्रद्धांजलि दी. पढ़िए आज शाम की 5 बड़ी खबरें...
पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में हिंसा हुई है. स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण बन गई जब ISF (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों को कोलकाता की ओर मार्च करने से रोक दिया गया. पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए, जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई. हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है और कई दोपहिया वाहन जलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2. भारत सरकार ने की मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग, बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा
भारत सरकार ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है. चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम फेडरल पब्लिक सर्विस ने सोमवार को यह जानकारी दी. भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत में हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा था.
3. 'NDA से हमारा कोई नाता नहीं...', बिहार चुनाव से पहले पशुपति पारस का गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने NDA से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का अब NDA से कोई नाता नहीं रहेगा. पारस ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और सरकार को दलित विरोधी बताया. ये घोषणा पटना में रालोजपा द्वारा आयोजित बापू सभागार कार्यक्रम के दौरान की गई.
4. 'आकर देखो पुतिन ने क्या हाल कर दिया...', जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया यूक्रेन आने का न्योता
रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. शांति वार्ता को लेकर तमाम तरह के प्रयासों के बीच युद्ध जारी है. इस बीच रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के सूमी शहर को छलनी कर दिया था. इस घटना में 34 लोगों की मौत हुई थी. अब जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है.
देश आज बाबा भीमराव रामजी अंबेडकर साहेब को याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मल्लिकार्जुन खरगे समेत राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती है.