scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जून, 2025 की खबरें और समाचार: इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. वहीं, राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनके अलावा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का पूरा पोस्टमार्टम समझिए.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू और अयातुल्ला अली खामेनेई
बेंजामिन नेतन्याहू और अयातुल्ला अली खामेनेई

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. वहीं, राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनके अलावा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का पूरा पोस्टमार्टम समझिए. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

इजरायल का ईरान पर बहुत बड़ा अटैक, दर्जनों मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स तबाह, कई परमाणु वैज्ञानिकों और कमांडरों को भी मारने का दावा

इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में बमों से हमला किया है. इसके अलावा इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. इज़रायल ने शुक्रवार सुबह कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है. 

बुर्का पहनकर शिलांग से भागी थी सोनम, टैक्सी-बस और ट्रेन से पटना-लखनऊ होते हुए पहुंची थी इंदौर

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर मेघालय से फरार हुई थी. टैक्सी, बस और ट्रेन के ज़रिए मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची. हत्या की योजना फरवरी में ही बननी शुरू हो गई थी, वैसे साजिश की अंतिम रुपरेखा इंदौर में शादी से ठीक पहले रची गई थी, जिसमें सोनम भी शामिल थी.

कैसे एक 'कॉन्फिगरेशन एरर' बन गई भारत के सबसे बड़े विमान हादसे की वजह, अहमदाबाद प्लेन क्रैश का पूरा पोस्टमार्टम

12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे, अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) के हादसे ने यह समझने का मौका दिया कि टेकऑफ के दौरान किसी छोटी सी तकनीकी या ऑपरेशन से जुड़ी गलती (कॉन्फिगरेशन एरर) कैसे एक बड़े विमान हादसे में बदल सकती है, वो भी तब, जब दोनों पायलट (कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर) अनुभवी थे और मौसम बिल्कुल साफ था (तापमान 43°C, कोई खराब मौसम नहीं).

Advertisement

झुलसाती गर्मी से दिल्ली को जल्द मिलेगी राहत, इस बार 10 दिन पहले दस्तक देगा मानसून

दिल्ली में इस साल मॉनसून अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, मानसून सामान्य से 7 से 10 दिन पहले दस्तक दे सकता है. आमतौर पर दिल्ली में मानसून 30 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार इसके मध्य जून तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

बागपत में 15 दिन में 12 मौतों से मचा हड़कंप... CMO बोले- सिर्फ 9 मौतें, गांव में कैंप का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में बीते 15 दिनों में हुई 12 मौतों से दहशत का माहौल है. अब इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. तीरथलाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 12 नहीं, 9 मौतें हुई हैं और वे स्वाभाविक थीं. हालांकि ऐहतियातन गांव में जांच और स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement