दिल्ली में इस साल मानसून अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, मानसून सामान्य से 7 से 10 दिन पहले दस्तक दे सकता है. आमतौर पर दिल्ली में मानसून 30 जून के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार इसके मध्य जून तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
करीब 10 दिनों के ब्रेक के बाद दक्षिण भारत में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मानसून सिस्टम की इस ताजगी से इसके उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.
कब तक पहुंचेगा दिल्ली?
मानसून का दूसरा चरण पूर्वी भारत में फैलने वाला है. अगले हफ्ते के भीतर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी. इसके बाद मानसून उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 19 से 25 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में दिल्ली तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में भी मानसून की आहट महसूस होने लगी है. बढ़ती उमस और छिटपुट प्री-मानसून बारिश के आसार अगले कुछ दिनों में बन रहे हैं. इस बदलाव से राजधानी को पिछले कुछ हफ्तों से जारी भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.