आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इनके अलावा, ईरान ने इजरायली हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की बात मान ली है. पढ़ें शुक्रवार शाम की दस बड़ी खबरें.
एअर इंडिया विमान हादसा: प्लेन क्रैश साइट पर 10 मिनट रुके PM मोदी, अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों और एकमात्र जीवित बचे यात्री से मुलाकात की. पीएम ने इसके बाद कई मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक में हादसे की जांच और मृतकों के डीएनए मिलान में तेजी लाने के निर्देश दिए.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इसकी सूचना जैसे ही गंभीर को मिली, वो इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं. ये घटना 11 जून को हुई. गंभीर अब 17 जून को दोबारा टीम इंडिया से जुड़ेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 20 जून से शुरू हो रही है.
ईरान ने 6 परमाणु वैज्ञानिकों के इजरायली हमले में मारे जाने की बात स्वीकार कर ली है. इनमें ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख डॉ. फेरेयदून अब्बासी; और प्रमुख परमाणु भौतिक विज्ञानी डॉ. मोहम्मद मेहदी तेहरांची, अब्दुलहामिद मिनोउचेहर, अहमदरेज़ा ज़ोल्फ़ागरी, सईद अमीरहुसैन फ़ेक़ी, मोतलाबिजादेह शामिल हैं.
थाईलैंड के फुकेट से भारत की राजधानी नई दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के विमान AI-379 को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ये जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी प्रोसीजर का पालन करते हुए सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया है.
शाहेद-136... ईरान ने जो 100 ड्रोन इजरायल पर दागे हैं वो कितने पावरफुल? पहुंचने में ही लग जाएंगे कई घंटे
इज़रायली हमले के बाद ईरान ने इज़रायल पर 100 शाहेद-136 ड्रोन लॉन्च किए हैं, जिसके बाद जॉर्डन की वायु सेना इन ड्रोन और मिसाइलों को अपनी हवाई सीमा में रोकने की कोशिश कर रही है. इज़राइल की वायु सेना भी इन ड्रोन को नष्ट करने में जुटी है. ये ड्रोन 40-50 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम हैं और 1,800 किमी दूरी 8-10 घंटे में तय करेंगे.
Air India के सभी Boeing Dreamliner विमानों की होगी सुरक्षा जांच, DGCA का बड़ा फैसला
भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बोइंग के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की बेड़े पर सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है. ये फैसला अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 के भयावह हादसे के बाद लिया गया है. डीजीसीए ने एअर इंडिया को आदेश दिया है कि वह 15 जून 2025 की मध्यरात्रि (00:00 बजे) से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे.
हनीमून हत्याकांड: राजा के भाई ने उठाई सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग, सामने आएगा 'पूरा सच'
राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए थे. मगर 23 मई को उनकी रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी. हत्या का इल्जाम उनकी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर है. अब राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की मांग की है.
एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का Black Box बरामद... प्लेन क्रैश के आखिरी मोमेंट में क्या चल रहा था? खुलेगा राज
गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट एअर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. ये दोनों उपकरण किसी विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य होते हैं.
प्लेन क्रैश साइट पर एक नहीं दो चमत्कार... आग के गोले के बीच भी सही सलामत बच गई भगवद्गीता
एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का क्रैश हो जाना एक ऐसा हादसा था जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.लेकिन प्लेन क्रैश साइट पर दो ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जो विज्ञान और तर्क की सीमाओं से अधिक आस्था और चमत्कार की मिसाल बन गई हैं. जहां एक ओर इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की जानें चली गईं, वहीं प्लेन में 11 A सीट नंबर पर बैठै रमेश विश्वास कुमार चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए.लेकिन इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह रही कि हादसे के मलबे में एक भगवद्गीता का सही-सलामत हालत में मिलना.
5 MBBS स्टूडेंट, 1 PG रेजिडेंट डॉक्टर, सुपरस्पेशलिस्ट की पत्नी... डॉक्टर्स हॉस्टल में मारे गए लोगों की डिटेल
अहमदाबाद विमान हादसे में कम से कम पांच एमबीबीएस के छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की भी मौत हुई है. FAIMA ने यह भी दावा किया है कि इस हादसे में 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हुए हैं.