scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जुलाई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड और बिहार का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया.

Advertisement
X
टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड और बिहार का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया, उसके बाद विवाद हो गया. स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी का सिलसिला नहीं थम रहा है. यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर गेहूं संकट से जूझ रहे यमन की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत की सराहना की है. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

IND vs ENG 1ST ODI Live Scores: पहले वनडे में 110 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, बुमराह ने बरपाया कहर, लिए 6 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के ऐताहिसक ओवल मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड की टीम 110 रन पर ही बिखर गई. टीम ने 100 रन बनाने में 9 विकेट खो दिए थे. आखिरी जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर सकी. इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज लक्ष्य को खींचते देखे गए. 25.2 ओवर में इंग्लैंड के सभी प्लेयर पवैलियन लौट गए. इससे पहले भारतीय टीम ने हालिया टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों में काफी बदलाव हुआ है.

Advertisement

PM Modi LIVE Updates: संविधान कुचलने की कोशिश हुई तो बिहार ने विरोध में बिगुल फूंका: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड और बिहार का दौरा किया. पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है और झारखंड को बड़ी सौगातें दी हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की. उसके बाद पीएम बिहार पहुंचे. वहां विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम ने कहा कि जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ तो भी उसके खिलाफ बिहार ने आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका.

क्या विशालकाय अशोक स्तंभ बनाने के चक्कर में हुई छेड़छाड़? मूर्तिकार ने बताई सच्चाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया था. लेकिन उस अनावरण के बाद से ही उस पर राजनीति तेज हो गई है. पहले पीएम की मौजूदगी पर सियासत थी, अब उस विशालकाय अशोक स्तंभ की डिजाइन पर सवाल उठने लगे हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि संविधान संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों को अलग करता है. सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था. लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा का प्रतिनिधित्व करता है जो सरकार के अधीनस्थ नहीं है. प्रधानमंत्री ने सभी संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है.

Advertisement

स्पाइसजेट की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, मुंबई से दूसरा विमान भेजा गया दुबई

स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी का सिलसिला नहीं थम रहा है. मंगलवार को दुबई से मुदुरै जाने वाली उड़ान में देरी हो गई. इस फ्लाइट के अगले पहिए में खराबी आई है. बता दें कि स्पाइसजेट कंपनी की फ्लाइट में तकनीक खराब की 24 दिन में ये 9वीं घटना है. कंपनी की टेक्निकल टीम वर्किंग मोड पर है. DGCA ने बताया कि एयरक्राफ्ट के लैंड करने के बाद एक इंजीनियर ने चेक किया तो पाया कि अगला पहिया सामान्य से ज्यादा सिकुआ हुआ था.

Wheat Crisis: मोदी सरकार ने गेहूं निर्यात पर बैन के बावजूद इस देश को भेजा 2.5 लाख टन गेहूं

यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर गेहूं संकट से जूझ रहे यमन की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत की सराहना की है. संयुक्त राष्ट्र की डिप्टी रिलीफ चीफ जॉयसे सूया का कहना है कि भारत ने यमन में गेहूं निर्यात कर बड़ी मदद की है. विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को यमन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि वैश्विक कमोडिटी बाजारों में सप्लाई में बदलाव और खाद्य सुरक्षा पर इसके प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए भारत जरूरतमंद देशों को वित्तीय मदद और खाद्यान्न मुहैया करा रहा है.

Advertisement
Advertisement