scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar) 11 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 17 केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. उधर. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमें किसानों का धरना आज समाप्त हो रहा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 17 केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. उधर. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमें किसानों का धरना आज समाप्त हो रहा है. किसान आज अपने अपने घर का रुख करेंगे. आईए पढ़ते हैं शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र : ओमिक्रॉन के केस आने के बाद मुंबई में धारा 144 लागू, रैली- जुलूस पर प्रतिबंध 

मुंबई में ओमिक्रॉन (mumbai omicron cases) के केस आने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है. यहां 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रैली, जुलूस और मोर्चाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

दिल्ली बॉर्डर पर जोश हाई, आंदोलन को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के बाद आज लौट रहे हैं किसान

पिछले एक साल से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमें किसानों का धरना आज समाप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा था कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेगी. शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सरकार वादे के मुताबिक संसद में बिल लेकर आई और कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा संसद में की. इस बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलते ही लगभग साल भर तक राजनीतिक हंगामे की वजह बने कृषि कानून इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए.

Mirzapur web series: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के खिलाफ FIR रद्द की

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur web series) के प्रोड्यूसरों को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है. दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था.

Advertisement

'मुगलों ने पहुंचाया शिव मंदिर को नुकसान', काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निमंत्रण पत्र में जिक्र, विवाद

यूपी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ही इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद की वजह है इसका आमंत्रण पत्र. दरअसल, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए जो निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है, उसमें लिखा है कि मुगल आक्रांताओं ने मुगलकाल में विश्वनाथ मंदिर को काफी नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद लगभग 200 वर्षों पहले महारानी अहिल्याबाई होलकर ने इसका जीर्णोद्धार कराया और फिर महाराजा रणजीत सिंह ने विश्वनाथ मंदिर के शिकार को स्वर्ण से आच्छादित कराया.

CDS बिपिन रावत और मां मधुलिका की अस्थियां लेकर बेटियां हरिद्वार रवाना, गंगा में होंगी प्रवाहित

देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन हो गए. दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया. देशभर ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. अब उनकी अस्थियां लेकर उनकी दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी हरिद्वार के लिए रवाना हो गई हैं. यहां गंगा घाट पर अस्थियों को मां गंगा में प्रवाहित कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और राज्य के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement