scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: देशभर में आज ईद मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को विजिलेंस विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है. झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने के लिए चंपई सोरेन पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को विजिलेंस विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है. विभव से ईडी शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर चुकी है.देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जेल में बद हेमंत सोरेन ने चंपई को सीएम पद छोड़ने को कहा है. आईपीएल में पंजाब के कप्तान शुभमन गिल ने बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने PA बिभव कुमार को टर्मिनेट किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटके लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है. बता दें कि शराब घोटाले के मामले में ED विभव कुमार से भी कई बार पूछताछ चुकी है.बता दें कि शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को झटके पर झटके लग रहे हैं. मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही बताया था तो वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने हफ्ते में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर पटना के गांधी मैदान तक...देशभर में ऐसे मनाई गई ईद , देखें VIDEOS
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में बुधवार शाम करीब सवा सात बजे शव्वाल महीने का चांद नजर आया. ईद का चांद नजर आने के बाद आज यानी 11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली, बिहार, मुंबई, तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों से ईद के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद पर बड़ी संख्या में लोग नवाज अदा करने पहुंचे. 

Advertisement

'चंपई सोरेन को सीएम पद छोड़ने का फरमान, अब कल्पना को...,' बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने किया दावा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. दुबे ने कहा कि जेल में बंद हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फरमान जारी किया है और अब वो राज्य में नए सीएम के रूप में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को बैठाना चाहते हैं. यही वजह है कि सीएम चंपई सोरेने दो दिन से ना सरकारी कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं और ना पार्टी के कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं.

अमेठी-रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव? एके एंटनी ने दिए ये संकेत, जानिए रॉबर्ट वाड्रा पर क्या बोले
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट चर्चा में है. यहां अब तक कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ऐसे में अटकलों का बाजार गरम है. इस बीच, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि यूपी से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. एंटनी ने प्रियंका के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी बयान दिया है.

विराट कोहली को पछाड़कर आगे निकले शुभमन गिल, आईपीएल में बनाया ये 'बिग रिकॉर्ड', ऐसा करने वाले इकलौते ख‍िलाड़ी
 गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने 10 अप्रैल को आईपीएल इत‍िहास में एक नया मुकाम हास‍िल किया. वह आईपीएल में 3000 रन तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इस तरह इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग की रिकॉर्डबुक में शुभमन गिल ने अपने नाम की एंट्री करवा ली. वहीं इस रोमांचकारी मुकाबले में में गुजरात टाइटन्स ने गजब अंदाज में आख‍िरी गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 196/3 का स्कोर खड़ा किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement