देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में बुधवार शाम करीब सवा सात बजे शव्वाल महीने का चांद नजर आया. ईद का चांद नजर आने के बाद आज यानी 11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली, बिहार, मुंबई, तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों से ईद के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद पर बड़ी संख्या में लोग नवाज अदा करने पहुंचे. नीचे वीडियो में देखें दिल्ली से बिहार तक कैसे मनाया जा रहा ईद का त्योहार.
दिल्ली के जामा मस्जिद पर ईद की नमाज
पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से ईद की नमाज के कई वीडियो सामने आए हैं. एक ड्रोन वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बड़ी संख्या में ईद के मौके पर लोग जामा मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं.
वहीं, मुंबई के माहिम मस्जिद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग वहां ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दो छोटे बच्चों को गले लगकर आपस में ईद की बधाई देते देखा जा सकता है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ईद के मौके पर कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की. इस मौके पर देशवासियों को और पूरी दुनिया के लोगों को उन्होंने मुबारकबाद दी.
दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर भी ईद के मौके पर नमाज अदा की गई. ईद के खास मौके पर दरगाह को भी खूबसूरत ढंग से सजाया गया.
वहीं, तमिलनाडु में ईद की नमाज तिरुचिरापल्ली के सैयद मुर्तजा स्कूल में अदा की गई. इसका भी एक वीडियो सामने आया है.
वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में ईद के मौके पर ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. नीचे देखें वीडियो.
ईद के मौके पर पटना के गांधी मैदान में भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. इस दौरान बिहार के सीएम नितीश कुमार भी पटना के गांधी मैदान पहुंचे.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा की. देखें वीडियो.
उत्तर प्रदेश: ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने शाहजमाल अलीगढ़ ईदगाह में नमाज अदा की. नीचे देखें वीडियो.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शव्वाल का चांद एक दिन पहले ही नजर आ गया जिसकी वजह से वहां ईद का त्योहार बुधवार 10 अप्रैल को मनाया गया है. दुनिया में इस्लाम का सेंटर कहे जाने वाले सऊदी अरब में भी बुधवार को ईद का त्योहार मनाया गया है.ईद-उल-फितर की सबसे खास बात है कि इस त्योहार की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. इसमें दिनों की गिनती चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार की जाती है.