खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज 5 राज्यों में हुए चुनावों की मतगणना हो रही है. काउंटिंग के बाद साफ हो जाएगा कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनेगी. जानिए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -
1. UP के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का शतक, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. यूपी के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 100 से अधिक सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. समाजवादी पार्टी 68 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कुछ देर पहले तक कांटे की टक्कर दिख रही थी, लेकिन अब बीजेपी बहुत आगे निकल गई है.
2. उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त,
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी तक उत्तराखंड में 44 सीटों पर रुझान आए हैं. इनमें बीजेपी को 21, कांग्रेस को 19 और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
3. AAP का उलटफेर, रुझानों में कैप्टन अमरिंदर पीछे, सिद्धू आगे
पंजाब का अगला 'सरदार' कौन होगा, ये कुछ घंटों बाद पता चल जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ घंटों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. पहले राउंड में पटियाला से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली कैप्टन अमरिंदर सिंह से 3300 वोटो से आगे चल रहे हैं. वहीं, अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं.
4. UP Election Result: 'जनता नाराज है, कुछ असर तो दिखाई ही देगा', चुनावी नतीजों के बीच बोले राकेश टिकैत
यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. विभिन्न पार्टियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं. यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने सपा की तुलना में बढ़त हासिल कर ली है. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता इनसे नाराज है और असर कुछ तो दिखाई देगा.
5. Russia-Ukraine war में केमिकल अटैक की प्लानिंग! रूस-US ने एक दूसरे पर उठाई उंगली
रूस-यूक्रेन के युद्ध का आज 15वां दिन है. युद्ध के तनावपूर्ण हालात के बीच अमेरिका ने दावा किया है कि रूस, यूक्रेन पर केमिकल या जैविक हथियारों से अटैक कर सकता है. व्हाइट हाउस (White House) की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर बायोलॉजिकल या फिर केमिकल हथियार से हमले की तैयारी कर रहा है, हमें इस पर नजर रखनी चाहिए.