मालदीव और भारत के संबंधों में जारी उठापटक के बीच वहां के विपक्षी सांसद ने राष्ट्रपति मुइज्जू से माफी मांगने की बात कही है. वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता को लेकर आज फैसला आने वाला है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'मुइज्जू सरकार जितनी जल्दी हो सके माफी मांगे', बोले मालदीव के विपक्षी सांसद
मालदीव की विपक्षी एमडीपी पार्टी के सांसद मीकैल अहमद नसीम इस प्रस्ताव में पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को पद से हटाने की भी मांग की है. साथ ही उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर मुइज्जू सरकार से औपचारिक तौर पर माफी मांगने की मांग भी की है.
2. 'महाराष्ट्र की सियासत के लिए बड़ा दिन, शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर आज फैसला
महाराष्ट्र की सियासत में आज बड़ा दिन है. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता से जुड़े मामले में अपना फैसला सुनाएंगे. स्पीकर का ये फैसला बुधवार शाम चार बजे आ सकता है. जून 2022 में शिवसेना में टूट के बाद विधायकों की अयोग्यता को लेकर दोनों गुटों की तरफ से 34 याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं को छह हिस्सों में बांटा गया था. इनमें से चार शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और दो शिंदे गुट की हैं.
3. सरयू नदी में मोटर बोट से निगरानी, हवा में तैनात ड्रोन... अयोध्या में ऐसा है सुरक्षा घेरा
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस समारोह की शुरुआत 16 जनवरी से हो जाएगी, जिसको देखते हुए एसपीजी इसी दिन से अयोध्या की निगरानी करेगी. अयोध्या की सरयू नदी में मोटर बोट, हवा में ड्रोन और चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात होंगे.
4. होटल स्टाफ की सूझबूझ, कैब ड्राइवर की चालाकी... 'कातिल' मां की गिरफ्तारी की Inside Story
गोवा में अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या करके उसकी लाश को ठिकाने लगाने जा रही हत्यारोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे पकड़ने में होटल स्टाफ और कैब ड्राइवर की भूमिका बहुत अहम रही है.
5. नोएडा: क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय आया हार्ट अटैक, खिलाड़ी ने पिच पर तोड़ा दम, VIDEO
नोएडा के एक स्टेडियम में कुछ दोस्त क्रिकेट मैच खेल रहे थे. तभी बैटिंग कर रहा एक युवक रन लेने के लिए दौड़ा. लेकिन बीच रास्ते में उसे हार्ट अटैक आ गया. वह पिच पर ही बेहोश होकर गिर गया. साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.