आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. बीजेपी ने दिल्ली में पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए AAP के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. आर्टन कैपिटल ने 2022 में दुनिया के सबसे ताकतवर और कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट जारी की है. भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि हम कुछ रैंक्स खत्म करना चाहते हैं. कश्मीर के पुलवामा में बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया. झारखंड हाई कोर्ट ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े एक रेप मामले में अहम फैसला सुनाया है.
दिल्ली में पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग? BJP ने केजरीवाल समेत AAP नेताओं के खिलाफ ACB में दी शिकायत
बीजेपी ने दिल्ली में पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता के नेतृत्व में डेलीगेशन ने शनिवार शाम को एसीबी के दफ्तर में जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है.
सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत 69वें नंबर पर, 24 देशों में वीजा फ्री एंट्री
आर्टन कैपिटल ने 2022 में दुनिया के सबसे ताकतवर और कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूएई के पासपोर्ट को सबसे मजबूत बताया गया है. इस लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 69 वें स्थान पर रहा है. वहीं, पाकिस्तान 94वें एवं बंग्लादेश 92वें स्थान पर रहा है. भारतीय नागरिक 24 देशों में वीजा फ्री प्रवेश कर सकते हैं. जबकि 48 देशों में भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी. भारत के नागरिकों को 126 देशों में जाने के लिए वीजा की जरूरत होगी.
देश की तीनों सेनाओं में हो सकती हैं एक जैसी रैंक! नेवी चीफ ने दिया बड़े बदलावों का संकेत
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि हम कुछ रैंक्स खत्म करना चाहते हैं. ये भी चाहते हैं कि तीनों सेनाओं के रैंक्स एक जैसे हों. इस पर सोच-विचार हो रहा है. देखिए हमारे यहां कई रैंक ऐसे हैं, जो अच्छे नहीं लगते. उन्हें बदलने की जरुरत है. जैसे पिटी ऑफिसर. सीनियर पिटी ऑफिसर. इन्हें कुछ अच्छा नाम देने की जरुरत है. पुराने नियमों को बदलने की जरुरत है. हमारा विचार है कि एक कॉमन ट्राई सर्विस रैंक होनी चाहिए.
घाटी में भी बुलडोजर एक्शन, पुलवामा में ढहाया गया आतंकी का दो मंजिला घर
शनिवार 10 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा में बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में शरण ले चुके आतंकवादी आशिक नेंगरू का घर पुलवामा जिले के राजपोरा में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर बनाया गया था. न्यू कॉलोनी में आतंकी का दो मंजिला मकान गिराने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी.
'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में सहमति से संबंध बनाने पर नहीं दर्ज करा सकते रेप केस', झारखंड HC का फैसला
झारखंड हाई कोर्ट ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े एक रेप मामले में अहम फैसला सुनाया है. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट ने कहा कि शादी के बाद किसी गैर मर्द से सहमति से फिजिकल संबंध बनाने के बाद महिला रेप या यौन शौषण का केस नहीं दर्ज कर सकती. दरअसल झारखंड हाई कोर्ट में देवघर के मनीष कुमार ने अपने ऊपर हुए एफआईआर को रद्द करने या स्क्वैश करवाने की पिटीशन हाई कोर्ट में लगाई थी. उस पर एक महिला ने देवघर के सीजेएम कोर्ट में रेप का मामला दर्ज करवाया था.