खबरों के लिहाज से आज (रविवार) का दिन काफी अहम है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में इमरान सरकार गिर गई है. इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए. वहीं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. यह तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है जिसे पिछले दो दिनों में हैक किया गया है. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
Political Crisis In Pakistan: ईद के चांद से पहले ही डूब गया इमरान सरकार का सूरज, आधी रात को चमके शाहबाज शरीफ के सितारे
इमरान खान को आखिरकार पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होना पड़ ही गया. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 9 अप्रैल की देर रात अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान को विपक्ष के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सांसदों ने मतदान किया, जो बहुमत के आंकड़े से 2 मत ज्यादा हैं.
Pakistan की नई सरकार में कौन-कौन होगा हिस्सेदार, जानिए 10 बड़े चेहरों के बारे में
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार-रविवार की रात हुई वोटिंग में इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा. अब संयुक्त विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे और इमरान सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले दलों के नेताओं को भी सत्ता में हिस्सेदारी मिलेगी.
हैकर्स के निशाने पर भारत, 48 घंटों में देश के 3 आधिकारिक अकाउंट किए हैक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. यह तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है जिसे पिछले दो दिनों में हैक किया गया है. यूजीसी से पहले उत्तर प्रदेश सीएमओ, भारतीय मौसम विभाग के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैक हो गए थे.
निकोबार में तड़के महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 रही तीव्रता
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) की ओर से जानकारी दी गई है कि आज सुबह करीब 7 बजे भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप में महसूस किए गए हैं.
Virat Kohli IPL 2022: अंपायर के फैसले पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में पटका बल्ला, Video
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबा विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने पहले अर्धशतक से चूक गए. कोहली को मुंबई इंडियंस (MI) के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने चलता किया. कोहली ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाए.