scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जून 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उनको लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगीं. ऐसी चर्चाएं कि वो अब जल्दी ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और चीन ने अमेरिका-भारत व्यापार के ताजा आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI अध्यक्ष के ट्वीट से शुरू हुईं चर्चाएं
  • टारगेट किलिंग के बीच कश्मीर प्रशासन का बड़ा फैसला

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उनको लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगीं. ऐसी चर्चाएं कि वो अब जल्दी ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जो भी कर्मचारी दूर दराज इलाकों में काम कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर के जिला मुख्यालय लाने की तैयारी है. बिहार में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि राज्य में जातिगण जनगणना कराई जाएगी. चीन ने अमेरिका-भारत व्यापार के ताजा आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है और वूसली कांड में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को एक और बड़ा झटका लग गया है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

सौरव गांगुली पर फिर लगने लगीं अटकलें, ट्वीट कर कहा- कुछ नया करने जा रहा हूं

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगीं. चर्चा है कि सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. यह अटकलें सौरव की एक ट्विटर पोस्ट के बाद लगाई जाने लगीं जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे.

टारगेट किलिंग के बीच कश्मीर में बड़ा फैसला, सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालयों में होगा तबादला  

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए हिंदू सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर करने का फैसला किया है. जो भी कर्मचारी दूर दराज इलाकों में काम कर रहे हैं, उन्हें कश्मीर के जिला मुख्यालय लाने की तैयारी है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक अहम बैठक की थी जिसमें घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग पर चर्चा की गई. 

Advertisement

बिहार में होगी जातीय जनगणना, सर्वदलीय बैठक में CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला 

बिहार में जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में यह बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई. जिसमें बिहार में किस तरीके से जातीय जनगणना कराई जाए और इसकी रूपरेखा क्या होगी इन सभी विषयों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपना पक्ष रखा. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति के साथ बिहार में जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया गया है.

मोदी सरकार की इस रिपोर्ट को चीन ने बताया गलत, किया उलट दावा

चीन ने अमेरिका-भारत व्यापार के ताजा आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो भारत के साथ सामान्य रूप से व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सभी उपाय करने को तैयार है. भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में डेटा प्रकाशित किया था जिसमें बताया गया कि पिछले साल भारत ने किसी अन्य देश की तुलना में अमेरिका के साथ सबसे ज्यादा व्यापार किया. 

वसूली कांड में सचिन वाजे को सशर्त माफी दी गई, अनिल देशमुख मामले में बने सरकारी गवाह 

Advertisement

वूसली कांड में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को एक और बड़ा झटका लग गया है. इस मामले में पूर्व इंस्पेक्टर सचिन वाजे सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं. इसी वजह से सीबीआई कोर्ट ने उन्हें सशर्त माफी प्रदान कर दी है. कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वाजे को अब केस से जुड़ी हर जानकरी विस्तृत तरीके से बतानी होगी. जांच एजेंसी इस माफी का विरोध जरूर कर रही थी, लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया कि ये मामला कोर्ट के दायरे में आता है और उन्होंने वाजे को सशर्त माफी देने का फैसला लिया है.

 

Advertisement
Advertisement