खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव ने चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया. जानिए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-
1. Budget 2022: क्या बजट से पूरी होंगी ये 5 उम्मीदें, आम से लेकर खास तक को इंतजार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में बजट पेश करने जा रही हैं. यह निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा. देश में कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद यह दूसरा बजट है. यह बजट ऐसे समय आ रहा है, जब देश महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है. इस कारण आम से लेकर खास तक इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
2. यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव ने नामांकन लिया वापस, बेटे को चुनावी मैदान में उतारा
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव ने इस बार चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया है. डीपी यादव, मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल यादव जैसे कद्दावर नेता के सामने भी हथियार नहीं डाले थे लेकिन इस बार उन्होंने अंतिम समय में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
3. Weather Today: दिल्ली से यूपी-बिहार तक घने कोहरे के साथ ठंड की दोहरी मार! जानें मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में अभी ठंड खत्म नहीं हुई है. सर्दी की ठिठुरन के बीच लोग घने कोहरे से भी परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने इस हफ्ते दिल्ली में बारिश होने का अनुमान भी जताया है. माना जा रहा है कि इसके बाद मौसम में ठंड और बढ़ सकती है.
4. मुंबई: 'Hindustani Bhau' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप
मायानगरी मुंबई के धारावी में सोमवार को छात्रों द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था. मांग थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन ना होकर ऑनलाइन ही रखी जाए. अब तक सरकार ने ये मांग नहीं मानी है, ऐसे में छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. पुलिस का लाठीचार्ज भी हुआ है. अब इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार किया गया है. उन पर छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप है.
5. Russia Ukraine news: UNSC में रूस-यूक्रेन के सीमा विवाद पर भारत ने बनाई दूरी, जानें क्या कहा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस-यूक्रेन तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग वाली वोटिंग में हिस्सा लेने से इनकार दिया है. दरअसल, यूएनएससी में एक प्रस्ताव लाया गया, इसमें यूक्रेन के सीमा हालात पर चर्चा करने की मांग की गई. इस प्रस्ताव पर यूएनएससी के 10 देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, यूएई, घाना, अल्बानिया, नॉर्वे, ब्राजील, मैक्सिको और आयरलैंड ने यूक्रेन के मुद्दे को उठाने के पक्ष में मतदान किया.