scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 जून 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 जून 2022 की खबरें और समाचार: उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई है. बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे.हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर कतर ने भारतीय राजदूत को तलब कर लिया है.

Advertisement
X
यमुनोत्री हाईवे पर बस हादसा हो गया
यमुनोत्री हाईवे पर बस हादसा हो गया

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar): उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई है. बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे.हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर कतर ने भारतीय राजदूत को तलब कर लिया है. सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. पढ़ें 5 जून की शाम की बड़ी खबरें..

उत्तरकाशी में भीषण हादसा... यमुनोत्री जा रही 28 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की मौत

उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे.हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि सीएम पुष्कर धामी ने की है.

पैगंबर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी से कतर में नाराजगी, भारत के राजदूत को किया तलब

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर कतर ने भारतीय राजदूत को तलब कर लिया है. इसके साथ ही नूपुर शर्मा के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई का स्वागत किया है. विवादित टिप्पणी को लेकर कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था. इसके जवाब में भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.
 

Advertisement

'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे...', Salman Khan को मिला धमकी भरा लेटर

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. खबर है कि एक धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. इस लेटर में सलीम और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
 

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस को राजस्थान में सताया हॉर्स ट्रेडिंग का डर, एंटी करप्शन ब्यूरो से की शिकायत 

कांग्रेस ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई है. उसने इस संबंध में राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)से शिकायत भी कर दी है. मालूम हो कि निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे सुभाष चंद्रा ने कहा कि हमने पहले से विधायकों का इंतजाम कर लिया है. इसलिए आए हैं और हमारी जीत तय है.
 

French Open Champion Rafael Nadal: राफेल नडाल ने 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, कैस्पर रूड का सपना टूटा


राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष सिंग्लस का खिताब जीत लिया है. रविवार को पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले में नडाल ने आठवीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 18 मिनट तक चला. नडाल का यह 14वां फ्रेंच ओपन खिताब था. साथ ही, कुल मिलाकर नडाल का यह 22वां गैंड स्लैम टाइटल रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement