scorecardresearch
 

आज का दिन: किन मुद्दों पर वोट डाल रहा है गोवा, क्या यहां कमाल दिखा पाएंगी छोटी पार्टियां?

गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के बाद 301 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो जाएगी. यूक्रेन को लेकर बाइडेन और पुतिन की तनातनी में नया मोड़ आ गया है. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तरप्रदेश में आज दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 9 ज़िलों की पचपन सीटों के लिए विधायक चुनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके अलावा उत्तराखंड और गोवा में भी आज वोटिंग है. गोवा में सभी चालीस सीटों के लिए वोटिंग   हों रही है. गोवा पोलिटीक्स पिछले काफी दिन से चर्चा में भी रही अपने बदले समीकरणों के कारण. मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का बीजेपी से अलग हो कर लड़ना हो या एनसीपी, शिवसेना , टीएमसी जैसे दलों की इन चुनावों में दावेदारी हो. तमाम दलबदल भी हुए ही हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाते विधायको की खबरें आई तो कुछ कांग्रेस के लोग भी बीजेपी में गए. शनिवार को आए एक स्टिंग वीडियो ने और माहौल गर्म कर दिया था. दरअसल उस वीडियो में कांग्रेस और टीएमसी के कुछ विधायक दिख रहे हैं जो चुनाव बाद पार्टी बदलने की बात कहते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने इस वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन ये मामला अब तक गोवा की राजनीति में सनसनी बना हुआ है. और इन सब के बीच आज वोटिंग है. अब तक के चुनाव प्रचार और तमाम घटनाक्रम का लब्बोलुआब क्या रहा और आज हो रही वोटिंग में किन मुद्दों और किन फ़ैक्टर्स का प्रभाव ज्यादा दिखेगा? छोटे छोटे दलों का असर कितना है इलेक्टोरली गोवा की पॉलिटिक्स में?

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए भी आज मतदान है. कहा जा रहा है कि इस बार सत्तारूढ़ दल भाजपा के लिए लड़ाई और टफ बन गई है. लगातार मुख्यमंत्री बदलने से लेकर तमाम नेताओं की नाराजगी तक कई ऐसी बातें हैं जो बीजेपी के लिए इलेक्शंस के लिहाज से राह कठिन बनाए हुए है. दूसरी तरफ कांग्रेस हरीश रावत के चेहरे के साथ सत्ता में वापसी की लड़ाई का मोर्चा सम्हाले हुए हैं. आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में यहाँ हरकत में है. बसपा भी यहाँ चुनावों में उतरती ही रही है. हालांकि पिछले कई चुनावों से लगातार बीएसपी का वोट शेयर कम हुआ है. इंडिया टुडे डाटा इंटेलीजेंस यूनिट ने उत्तराखंड के पिछले कुछ चुनावों के परिणामों का डाटा कलेक्ट किया है, जिनमें उत्तराखंड की इलेक्टोरल पॉलिटिक्स से रिलेटेड कई सवालों के जवाब मिले. तो उत्तराखंड की सीटों पर अब तक रिजल्ट वाइज़ कैसा पैटर्न रहा है? पार्टी वाइज़ किस तरह की लड़ाई दिखती है? कैसा वोट बंटवारा रहा है पिछले कुछ चुनावों में?

Advertisement

आईपीएल 2022 के लिए  मोस्ट अवेटेड और इम्पोर्टेन्ट इवेंट मेगा ऑक्शन कल ख़त्म हो गया. दो दिन तक चले इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर टीमों की बोलियों ने चौंकाया तो कहीं कुछ खिलाड़ी जिनका न बिक पाना चर्चा में रहा. लखनऊ और गुजरात की दो टीमें इस बार और जुड़ी हैं. कुल दस टीमों के लिए हुए इस ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों की बोली लगी. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना समेत कई ऐसे नाम भी रहे जो  बिक नहीं सके. अब इस मेगा ऑक्शन के बाद अगले महीने यानी मार्च में आईपीएल खेला जाएगा. हालांकि कहा जा रहा है कि इस ऑक्शन के बाद भी बहुत सारी टीमें पूरी तरह बैलेंस्ड नहीं हो सकी हैं. तो दो दिन चले इस ऑक्शन को किस टीम ने सबसे अच्छे से भुनाया? और इस मेगा ऑक्शन के बाद सबसे ज्यादा कौन सी टीम बैलेंस्ड नजर आ रही है?

उधर यूक्रेन को लेकर बाइडेन और पुतिन की तनातनी में नया मोड़ आ गया है. यूएस एंबेसी को खाली कराने के बाद बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की लेकिन इसके बावजूद हालात खराब होते दिख रहे हैं. लगभग एक दर्जन देशों ने अपने नागरिकों से वापस लौटने को कहा है. अब तो अमेरिका ने खुलकर बोला है कि यदि यूक्रेन पर रूस ने धावा बोला तो उसे कड़े प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे. वहीं रूस ने एक लाख सिपाहियों की सीमा पर तैनाती के बावजूद हमले की बात को उनके खिलाफ पश्चिम का दुष्प्रचार कहा है. दोनों तरफ की आक्रामकता देख कैथोलिक्स के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने शांति की अपील की है लेकिन स्थायी शांति का फॉर्मूला किसी के पास नहीं. यूक्रेन बार बार वेस्ट से कह रहा है कि पैनिक न फैलाएं लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन लगातार रूस को भड़काने वाले बयान दे ही रहे हैं. ऐसे में ये यूक्रेन को सपोर्ट करने से ज़्यादा परेशानी में नहीं फंसा रहे हैं? इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

Advertisement

14 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

 

Advertisement
Advertisement