scorecardresearch
 

आज का दिन: नैंसी पेलोसी के दौरे से नाराज़ चीन ताईवान पर हमला करने जा रहा है?

नैंसी पेलोसी के दौरे से नाराज़ चीन ताईवान पर हमला करने जा रहा है? GST में 12% का टैक्स स्लैब हटा तो बढ़ेगी महंगाई? क्या एशिया कप जीत पाएगी टीम इंडिया? सुनिए आजतक रेडियो का मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट 'आज का दिन'

Advertisement
X
नैंसी पेलोसी (File Photo)
नैंसी पेलोसी (File Photo)

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?

नैंसी पेलोसी के दौरे से नाराज़ चीन ताईवान पर हमला करने जा रहा है? 

ताईवान में कल 25 साल में पहली बार किसी हाई लेवल अमेरिकी रिप्रेजेंटेटिव का दौरा हुआ. ये हैं नैंसी पेलोसी. नैंसी अमेरिका का जो निचला सदन है, यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव उसकी स्पीकर हैं. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव को उसी तरह समझिये जैसे भारत में लोकसभा होता है. तो नैंसी पेलोसी के ताईवान पहुंचने पर दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है, अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए हैं. विवाद मेनली ये है कि चीन ताईवान की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता.वैसे तो ताईवान 1950 से ही इंडिपेंडेंट है मगर चीन का मानना है कि ताइवान को चीन में ही शामिल हो जाना चाहिए.

अमेरिका के कई महत्वपूर्ण नेता इंक्लूडिंग राष्ट्रपति जो बाइडन ताईवान के समर्थन में बयान देते रहे हैं. वहीं, चीन इसे आंतरिक मामलों में दखल बताता है. ऐसे में, अमेरिका की तीसरी सबसे प्रभवशाली नेता के इस दौरे के लोग अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं, उधर चीन ने टारगेटेड मिलिट्री एक्सरसाइज और दूसरे कुछ स्ट्रांग एक्शन का ज़िक्र कर दुनिया की निगाहें ताईवान की ओर खींच दी है. आज नैंसी ताईवान की राष्ट्रपति से मिलेंगी. फिलहाल ताईवान में कैसे हैं हालात? रिपोर्ट्स हैं कि चीन ने ताईवान के एयरबेस में इंटर किया है, क्या उस लिहाज़ से कुछ तैयारी है कि कॉन्फ्लिक्ट को संभाला जा सके?

Advertisement

GST में 12% का टैक्स स्लैब हटा तो बढ़ेगी महंगाई?

जीएसटी सरकार दबा के लगाती है, सामान और सेवाओं पर. और फिर उससे जो टैक्स वसूलती है, कहती है उसका इस्तेमाल सब्सिडी से लेकर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में किया जाता है. जानते ही हैं आप. तो जीएसटी के कुछ स्लैब में लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हीं स्लैब में से जो एक 12 परसेंट का टैक्स स्लैब है, जीएसटी काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स उसको खत्म करने के पक्ष में है. मतलब अगर ये काउंसिल से पास हो जाता है तो 5, 18 और 28 मुख्य टैक्स स्लैब रह जाएंगे. लेकिन सवाल असल ये है कि 12 परसेंट जब भी ख़त्म होगा तो उसके आइटम्स किस स्लैब में जाएंगे, 5 या 18. 18 में अगर गए तो आप समझ सकते हैं, चीजें कितनी महंगी हो जाएंगी?

क्या एशिया कप जीत पाएगी टीम इंडिया? 

एशियाई क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आयी है. मैंस एशिया कप का शेड्यूल आ चुका है . टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होगा. इंडियन क्रिकेट फैंस इस कप का एक इम्पोर्टेन्ट रीज़न की वजह से इंतज़ार करते है और वो है इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच. भारत अपना पहला मुक़ाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के ही सामने खेलने वाला है. दोनों टीमें आखिरी बार 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में आमने सामने आयी थी और भारत को तब करारी शिकस्त नसीब हुई थी. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा की इंडियन क्रिकेट टीम किस तरह अपने फैंस को इस बार जय हो गाने के लिए मजबूर करती है. लेकिन ठहरिए, एशिया कप में सिर्फ पाकिस्तान ही की टीम नहीं होगी. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान भी मजबूत टीम्स हैं. ऐसे में किस टीम के क्या चांसेज़ हैं? इस टूर्नामेंट में क्या विराट कोहली, केएल राहुल जैसे एक्सपीरिएंस्ड प्लेयर्स को टीम में रखा जाएगा या जो अभी यंग्सटर्स को मौका देने का ट्रेंड चल रहा है, वो ही कंटिन्यू होगा?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ. 

3 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement